विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2019

टिंडर ने Gay यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया सेफ्टी फीचर, नाम दिया 'ट्रैवलर अलर्ट'

वैश्विक ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर ने गुरुवार को अपने समलैंगिक (एलजीबीटीक्यू) समुदाय के यूजर्स के लिए एक नए सेफ्टी फीचर को लॉन्च करने की घोषणा की.

टिंडर ने Gay यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया सेफ्टी फीचर, नाम दिया 'ट्रैवलर अलर्ट'

वैश्विक ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर ने गुरुवार को अपने समलैंगिक (एलजीबीटीक्यू) समुदाय के यूजर्स के लिए एक नए सेफ्टी फीचर को लॉन्च करने की घोषणा की. टिंडर के अनुसार, इस सेफ्टी फीचर का उद्देश्य उन 70 देशों (लगभग) में डेटिंग ऐप का उपयोग करने के जोखिम से बचाना है, जहां अभी भी समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखा गया है.

शादी के दिन हाथों में मेहंदी लगाकर परिवार से बोली लड़की- 'नहीं करनी मुझे अभी शादी...' और फिर

ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर ने इसे 'ट्रैवलर अलर्ट' नाम दिया है. जब कोई समलैंगिक यूजर इन देशों में एप का प्रयोग करने के लिए इसे खोलेगा, तो क्षेत्र में समलैंगिक समुदाय के लोग किस प्रकार के खतरे का सामना कर रहे हैं, इस फीचर के जरिए यूजर को इस बाबत चेतावनी मिल जाएगी.

इस VIDEO के कारण सस्पेंड हुई गुजरात की महिला पुलिसकर्मी, सलमान के गाने पर थाने के अंदर कर रही थी डांस

टिंडर एंड मैच ग्रुप, जीएम-इंडिया तारू कपूर ने कहा, "टिंडर ट्रैवलर अलर्ट यह सुनिश्चित करता है कि हमारे समलैंगिक यूजर्स उन सावधानियों के बारे में जाने जो कुछ देशों में बरतनी जरूरी होती है. कुछ देशों में समान लिंग के यौन झुकाव को गलत समझा जाता है और इसे वहां गैर-कानूनी घोषित किया गया है."

विकेट पर लगी बॉल और गिल्ली का हुआ ये हाल, अंपायर के फैसले के बाद झल्ला गया गेंदबाज, देखें VIDEO

यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स दोने के लिए शुरू किया गया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com