विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2019

TikTok Top 10: टीवी एक्ट्रेस बनीं टिकटॉक स्टार, बनाती हैं ऐसे शानदार वीडियो

TikTok Top 10: टिकटॉक (TikTok) ऐप भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है. जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani), जो टीवी एक्ट्रेस हैं, लेकिन टीवी से ज्यादा उनको टिकटॉक पर पसंद किया गया.

TikTok Top 10: टीवी एक्ट्रेस बनीं टिकटॉक स्टार, बनाती हैं ऐसे शानदार वीडियो
टीवी एक्ट्रेस ऐसे बनीं टिकटॉक स्टार, बनाती हैं ऐसे शानदार वीडियो.

TikTok Top 10: टिकटॉक (TikTok) ऐप भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है. इस ऐप पर वीडियो बनाए और देखे जाते हैं. जिसको बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति भी देखना पसंद करता है. हाल के दिनों में टिकटॉक एक ऐसी ऐप्‍प के रूप में उभरी है ज‍िसने बेहद आम लोगों को भी सुपरस्‍टार का दर्जा दे दिया.  वो लोग जिनकी कोई जान-पहचान या सॉलिड बैकग्राउंड नहीं है वे भी इस ऐप्‍प के जरिए स्‍टार बन गए. अपने छोटे-छोटे वीड‍ियो या यूं कहें कि 15 सेकेंड की क्लिप की बदैलत उन्‍हें लाखों लोग फॉलो करने लगे और यही उनकी कमाई का भी जरिया बन गया. ऐसी ही एक स्टार हैं जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani), जो टीवी एक्ट्रेस हैं, लेकिन टीवी से ज्यादा उनको टिकटॉक पर पसंद किया गया. 17 वर्षीय जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) एक्ट्रेस हैं और उन्होंने अपना करियर 8 साल की उम्र में शुरू कर दिया था. उनका टिकटॉक अकाउंट सबसे पॉपुलर अकाउंट है, जहां वो अपने फनी और लिप सिंक वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. उनके 19 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं. बता दें, जन्नत टीवी सीरियल तू आशिकी, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप और फुलवा में काम कर चुकी हैं. जन्नत बॉलीवुड फिल्म हिचकी, लव का दी एंड में भी काम कर चुकी हैं. 

TikTok Top 10 Jannat Zubair Videos:

1. बॉयफ्रेंड की शादी में ऐसे पहुंचीं जन्नत: जन्नत जुबैर की एक्टिंग की खूब पसंद किया जाता है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स पूछता है, इतना सजकर कहा जा रहे हो. जिस पर जन्नत लिप सिंक करते हुए कह रही हैं- 'जिसने कहा था तुम्हारे बिना नहीं रह सकता, उसकी शादी में...'

2. टिकटॉक का जमाना: जन्नत जुबैर के साथ-साथ उनके भाई अयान जुबैर भी टिकटॉक पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने ये वीडियो शेयर किया. जिसमें वो बता रहे हैं फेसबुक, वाट्सऐप, ट्विटर सभी पुराने हो गए हैं और अब जमाना टिकटॉक का है. ये एक गाने की पोरेडी की गई है. 

3. जन्नत की क्यूटनेस लोगों को आई पसंद: इमरान हाशमी के गाने 'तुम मिले' गाने पर जन्नत क्यूट एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के 2 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. 

4. बेखयाली सॉन्ग पर जन्नत जुबैर का धासू लिप सिंक: कबीर सिंह का पॉपुलर सॉन्ग 'बेखयाली' पर जन्नत परफॉर्म कर रही हैं. वो भाई अयान के साथ परफॉर्म कर रही हैं और लिप सिंक कर रही हैं.

5. भाई के साथ जन्नत का वखरा स्वैग: पॉपुलर सॉन्ग वखरा स्वैग पर जन्नत भाई अयान के साथ लिप सिंक कर रही हैं. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

6. 'शहर की लड़की' गाने पर जन्नत का डांस: बॉलीवुड सॉन्ग 'शहर की लड़की' को रैपर बादशाह ने री-क्रिएट किया है. उस पर जन्नत डांस कर रही हैं. इस वीडियो के 7 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुकी है.

7. मिस्टर फैजल के साथ जन्नत का डांस: मिस्टर फैजू भारत में काफी पॉपुलर हैं. उनके टिकटॉक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं. टिकटॉक के जरिए वो फेमस हुए. जन्नत ने उनके साथ काफी वीडियो बनाए जो टिकटॉक पर वायरल हुए. उनमें एक ये वीडियो भी है.

8. मिलिंद गाबा के साथ जन्नत की परफॉर्मेंस: मिलिंद गाबा के सॉन्ग 'जिंदगी दी पौड़ी' पर जन्नत जुबैर एक्टिंग कर चुकी हैं. इसी बीच उन्होंने मिलिंद गाबा के साथ टिकटॉक वीडियो बनाया था. जो काफी वायरल हुआ. 

9. मिस्टर फेजू के साथ जन्नत का 'माही वे': केसरी फिल्म का सबसे पॉपुलर 'माही वे' सॉन्ग पर मिस्टर फेजू और जन्नत ने साथ परफॉर्म किया. दोनों ने साथ में लिप सिंक किया और परफॉर्म किया. 

10. हौली-हौली सॉन्ग पर जन्नत ने लगाए ठुमके: पंजाबी सॉन्ग हौली-हौली सॉन्ग पर जन्नत जुबैर ने टिकटॉक पर शानदार डांस किया. उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com