विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2019

TikTok Top 10 Memes 2019: पड़ी इतनी भयंकर गर्मी कि लड़की ने दो मिनट में ऐसे बनाया ऑमलेट

टिकटॉक (TikTok) पर इस साल कई ऐसे मीम्स (TikTok Memes) बने, जिस पर लोगों ने खूब वीडियो बनाए और चर्चा में रहे. टिकटॉक पर डीएनए टेस्ट और टिकटॉक चेक्स और मिरर फॉल जैसे हैशटैग बने और उन पर खूब वीडियो क्रिएट किए गए.

TikTok Top 10 Memes 2019: पड़ी इतनी भयंकर गर्मी कि लड़की ने दो मिनट में ऐसे बनाया ऑमलेट
TikTok पर इस साल छाए रहे ये Top-10 Memes

टिकटॉक (TikTok) पर इस साल कई ऐसे मीम्स (TikTok Memes) बने, जिस पर लोगों ने खूब वीडियो बनाए और चर्चा में रहे. टिकटॉक पर डीएनए टेस्ट और टिकटॉक चेक्स और मिरर फॉल जैसे हैशटैग बने और उन पर खूब वीडियो क्रिएट किए गए. इस साल भी मीम्स को लेकर टिकटॉक पर क्रेज रहा. एरीजोना अपने रेगिस्तानी मौसम, भयंकर गर्मी और हल्की ठंड के लिए जाना जाता है. ऐसे में लोगों ने टिकटॉक के जरिए बताया कि एरिजोना में कितनी भीषण गर्मी पड़ती है. टिकटॉक पर #arizona भी टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक रहा. टिकटॉक ने 2019 के टॉप-10 मीम्स की सूची जारी की है. आइए देखते हैं 2019 के टिकटॉक टॉप-10 मीम्स...

2019 में टिकटॉक पर छाए ये Top 10 Viral Videos, हो जाएंगे हंस-हंसकर लोट-पोट

TikTok Top 10 Memes 2019

1. एरिजोना में पड़ी इस साल इतनी भीषण गर्मी

2. #VSCOgirls के जरिए लड़कियों ने बनाए ऐसे वीडियो

3. काइली जेनर का राइज एंड शाइन गाना टिकटॉक पर छाया

4. एरिया 51 अमेरिका के नेवादा में स्थित दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगह मानी जाती है. टिकटॉक पर #Area51 हैशटैग भी वायरल रहा.

5. #IMBaby के जरिए लोगों ने ऐसे दिखाया अपना बचपन

6. लोगों ने #walkamile पर बनाए ऐसे स्लो-मोशन वीडियो

7. टिकटॉक पर #dnatest पर बनाए ऐसे दिलचस्प वीडियो

8. इस वीडियो को देखकर आपको भी आ जाएंगे चक्कर

9. #microwave डांस टिकटॉक पर छाया

10. टिकटॉक पर #POV का रहा बोलबाला. बता दें पीओवी का फुलफॉर्म प्वाइंट ऑफ व्यू होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com