विज्ञापन

Ghibli ट्रेंड को लेकर पुलिसकर्मी ने किया अलर्ट, अगर आप भी कर रहे हैं ये गलती...तो हो जाएं सावधान

इन दिनों Ghibli स्टाइल पर तस्वीरें बनाने का ट्रेंड लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में एक पुलिसकर्मी ने इससे होने वाले नुकसान को लेकर एक वीडियो बनाया है, जिसमें बताया गया है कि Ghibli AI ट्रेंड से आपका पर्सनल डेटा खतरे में पड़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

Ghibli ट्रेंड को लेकर पुलिसकर्मी ने किया अलर्ट, अगर आप भी कर रहे हैं ये गलती...तो हो जाएं सावधान
Ghibli AI Trend पर पुलिस की चेतावनी: साइबर फ्रॉड का बढ़ता खतरा

Ghibli Style Par PoliceWaale Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli AI Trend तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अपनी तस्वीरों को Ghibli स्टाइल एनीमेशन में बदलकर शेयर कर रहे हैं. हालांकि, इस ट्रेंड (Social Media Trends 2025) के पीछे छिपे साइबर फ्रॉड और डेटा चोरी के संभावित खतरे से बहुत कम लोग वाकिफ हैं. हरियाणा पुलिस में कार्यरत अमित कुमार ने इसी मुद्दे को लेकर एक चेतावनी भरा वीडियो (Police Viral Video) जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Ghibli स्टाइल एक खास 2D एनीमेशन तकनीक है, जिसे जापान के Studio Ghibli ने लोकप्रिय बनाया. इसमें डिटेल्ड बैकग्राउंड, जादुई यथार्थवाद और भावनात्मक गहराई देखने को मिलती है. यह तकनीक Spirited Away, My Neighbor Totoro जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में देखी जा सकती है. अब, AI टूल्स इस स्टाइल को तस्वीरों पर अप्लाई करने की सुविधा दे रहे हैं, जिससे यह ट्रेंड वायरल हो गया है.  

पुलिस का क्या कहना है? (Cyber Fraud Warning)

वीडियो में पुलिसकर्मी अमित कुमार ने अपनी वायरल वीडियो में बताया कि अगर आप ChatGPT या अन्य AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं. उन्होंने कहा, "जैसे ही आप Ghibli स्टाइल में अपनी फोटो एडिट करते हैं, AI कंपनियां आपके डेटा को सेव कर सकती हैं." उन्होंने यह भी बताया कि कई AI ऐप्स की पॉलिसी (ChatGPT Image Editing Risk) में यह साफ लिखा होता है कि वे यूजर डेटा को ट्रेनिंग और रिसर्च के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपका पर्सनल और प्राइवेट डेटा लीक होता है, तो साइबर फ्रॉड जैसी घटनाएं हो सकती हैं.  

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया (AI Data Privacy)

इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. यूजर्स ने भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "Google, Microsoft, Facebook – सभी के पास हमारा डेटा है, सिक्योरिटी है कहां?" वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "AI के पास असीम शक्तियां आ गई हैं, अब वह कुछ भी कर सकता है."  

सावधान रहें, सतर्क रहें (AI Generated Art Risk)

अगर आप भी AI ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं, तो पहले इसकी गोपनीयता नीति (Privacy Policy) को जरूर पढ़ें. अपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखने के लिए AI ऐप्स को एक्सेस देने से पहले सोचें. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें. 

ये भी पढ़ें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: