टिकटॉक (TikTok) पर कई चैलेंज वायरल (TikTok Viral Video) होते हैं, जिसका ट्रेंड सोशल मीडिया पर खूब रहता है. लेकिन एक चैलेंज ने बच्चों के मां-बाप के होश उड़ा दिए हैं. इसको सबसे खतरनाक चैलेंज कहा जा रहा है. इस चैलेंज का नाम है स्कल ब्रेकर चैलेंज (Skull breaker challenge). टिकटॉक पर इस चैलेंज के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. ये चैलेंज विदेश में सबसे पहले शुरू हुआ, अब इस चैलेंज को भारतीय यूजर भी कर रहे हैं.
TikTok का #ChairCallenge हुआ वायरल, लोगों ने कहा सिर्फ ''महिलाएं कर सकती हैं ऐसा'', देखें Video
क्या है स्कल ब्रेकर चैलेंज (What Is Skull Breaker Challenge)
इस चैलेंज को करने के लिए तीन लोगों की जरूरत होती है. शुरुआत में पहला व्यक्ति हवा में उछलता है, जिसके बाद तीसरा व्यक्ति भी ऐसा ही करता है. जब दूसरा व्यक्ति उछलता है तो पहला और तीसरा व्यक्ति उसकी टांगे पर लात मारते हैं और उसे गिरा देते हैं. दोनों पैर हवा में होने की वजह से व्यक्ति सीधा सिर के बल गिरता है. इसलिए इसका नाम स्कल ब्रेकर चैलेंज रखा गया है. सिर के बल गिरने से कई लोग बेहोश हो गए तो किसी के सिर की हड्डियां तक टूट गईं.
TikTok पर आया चैलेंज, लड़कियां होठों को चिपका रही हैं गोंद से... देखें VIDEO
इस चैलेंज को ज्यादातक युवा यूजर्स कर रहे हैं. चोटों की रिपोर्ट आने के बाद युवा वर्ग के माता-पिता बहुत चिंतित हैं. चिंतित लोगों ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर इस चैलेंज से दूर रहने की हिदायत दी है.
शिल्पा शेट्टी ने 50 दिन में कमाए एक करोड़, फैन्स से वीडियो में खोल दिया सारा राज
The #skullbreakerchallenge which is currently trending on #tiktok is fatal. Please pay attention to our kids. pic.twitter.com/SQi9RPpk6j
— Nicole Wong 王晓庭 (@nicolewong89) February 14, 2020
ट्विटर यूजर सिमी आहूजा ने चैलेंज का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें युवक गिरने के बाद बेहोश हो गया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''स्कल ब्रेकर चैलेंज ट्रेंडिंग है. मैं आग्रह करती हूं कि अपने बच्चों और माता-पिता को जरूर दिखाएं और बताएं कि ये कितना खतरनाक है. इससे हड्डी टूट सकती है और गंभीर चोट आ सकती है.''
Warning : Skullbreaker Challenge is trending I urge you all to show your children and parents and teach them this is really dangerous. It can break skull and can cause some serious problem.#skullbreakerchallenge pic.twitter.com/OQQ8idnbfA
— Simmi Ahuja (@SimmiAhuja_) February 15, 2020
ये कोई पहला चैलेंज नहीं है, जिसने माता-पिता को परेशान किया हो. टिकटॉक पर कीकी चैलेंज भी वायरल हुआ था, जिसमें चलती कार से बाहर उतरकर डांस करने का चैलेंज था. इस चैलेंज में भी कई लोगों को चोटें आई थीं. एक भारतीय महिला ने स्कल ब्रेकर चैलेंज पर कहा, ''मेरी बेटी स्कूल जाती है और मुझे डर है कि उसके दोस्त उस पर ऐसा प्रैंक न कर दें. मैं उसे दर्द में नहीं देख सकती. मुझे उम्मीद है कि ये ट्रेंड कोलकाता में न आए.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं