टिक टॉक (TikTok) पर इन दिनों एक चैलेंज (CUCchallenge) काफी वायरल हो रहा है. इस चैलेंज का नाम है #CUCchallenge. इस चैलेंज के जरिए लोग एक-दूसरे की स्क्रीन में घुसकर मुक्के मार रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको लगेगा सच में एक दूसरे से फाइट कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है. इस वीडियो को 'फ्रांसीसी स्कूल' ने शेयर किया है जिसमें कई लोगों के बीच फाइट करते हुए दिखाया गया है.. इस वीडियो में सबसे मजेदार पार्ट यह है कि जब इसे देखना शुरु करेंगे तो आपको लगेगा सभी लोग आमने सामने से फाइट कर रहे हैं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है इस वीडियो में फाइट कर रहे हैं सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वीडियो के जरिए फाइट कर रहे हैं.
इस वीडियो में सभी लोग किक, घूंसे और सर से मारते हुए नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो में लोग अपने घरों में अलग-अलग तरह से स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. आप देख सकते हैं कि कैसे एक आदमी अपने सर से मारता है दो दूसरे वीडियो में दूसरे शख्स को लग जाता है. ऐसे ही करते हुए कई लोग आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि सभी लोग आपस में लड़ रहे हैं और ऐसी ही करते हुए वीडियो आगे बढ़ता है. सिर्फ इतना ही नहीं एक आदमी एक फ्राइंग पैन, जूते, तकिए और टॉयलेट रोल से मारते हुए दिख रहा है.
बताते चले कि इस वीडियो को फ्रेंच स्कूल कैंपस यूनिवर्सिटी कैस्केड्स ने यूट्यूब पर शेयर किया है. इस चैलेंज #CUCchallenge के नाम से शेयर किया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं शेयर के कुछ समय के अंदर इस वीडियो को अबतक 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
इस वीडियो को ट्विटर पर भी काफी वाहवाही मिल रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इस वीडियो में सबसे मजेदार पार्ट था 'हैंड सैनिटाइजर वाला मोमेंट'. एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा मैं तो इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी ही नहीं रोक पाया. यह सोशल मीडिया पर हीट हो चुकी है. अबतक इस वीडियो को 13 मीलियन लाइक्स और 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा रिएक्शन मिल चुके हैं.
Quarantined stuntmen, bruh... pic.twitter.com/nYSOqzAzBs
— Rex Chapman???????? (@RexChapman) April 22, 2020
Brilliant.
— Robert B. Weide (@BobWeide) April 23, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं