सफारी के दौरान बाघ को देखना बेहद मुश्किल काम है और यह ज्यादातर आपकी किस्मत पर निर्भर करता है. लेकिन जंगल की रखवाली करने वाले बहादुर वन अधिकारियों को धन्यवाद, जो हमें जंगल की गहराई से बहुत से दुर्लभ फुटेज दिखाते हैं.
आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे (IFS officer Ramesh Pandey) द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई ऐसी ही एक क्लिप में, कर्नाटक के एक राष्ट्रीय उद्यान (National Park in Karnataka) में एक शानदार बाघ (tiger) देखा गया. यह वीडियो बांदीपुर नेशनल पार्क (Bandipur National Park) में बरसात के दिन शूट किया गया था. बड़ी बिल्ली को जंगल के रास्ते पर बारिश के कारण बने एक पोखर से पानी पीते देखा गया.
पानी पीते समय बाघ की झुकने का तरीका और सतर्कता देखने लायक है. कैप्शन में लिखा है, “मानसून में बाघ दिखना. यह बांदीपुर का है.”
देखें Video:
Tiger sighting in Monsoons. This comes from Bandipur.
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) July 26, 2023
VC: FD Bandipur pic.twitter.com/OIgak01xV9
पोस्ट को 2 लाख से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं. दुर्लभ फुटेज देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. कई लोगों ने कमेंट किया कि बाघों की आबादी को कैसे संरक्षित किया जाना चाहिए ताकि ये खूबसूरत जीव दुनिया को आश्चर्यचकित करते रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं