मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि इसमें बाघ घास खाता हुआ दिख रहा है. टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने ही घास चरते हुए बाघ को अपने कैमरे में कैद किया है.
सुनने में भले अटपटा लगे, लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो मांस खाने का शौकीन बाघ (Tiger Viral Video) कभी-कभी घास भी खाता है. अपने पाचन तंत्र को तंदुरूस्त करने के लिए बाघ ऐसा करता है.
जी बाघ घास भी खाता है:) तस्वीरें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की हैं, विशेषज्ञों का कहना है अपने पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के लिये @ndtvindia @ndtv @SrBachchan @ParveenKaswan @GargiRawat @hridayeshjoshi pic.twitter.com/QVV57cI2t4
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 1, 2021
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि केवल टाइगर ही नहीं, अन्य वन्य जीव भी कभी-कभी घास खाते हैं. लगातार मांसाहारी भोजन खाने से जब उनका पाचन तंत्र गड़बड़ाता है तो वे इस तरह के प्रयोग करते हैं.
VIDEO: बांदीपुर में बाघ की तलाश में लगाया गया मध्य प्रदेश से लाया गया खास कुत्ता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं