विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2025

जंगल में बाघिन के सामने मस्ती करते दिखे शावक, उन्हें प्यार से निहारती रही मां, दुर्लभ नज़ारा देख मंत्रमुग्ध हो रहे लोग

दर्शकों को यह दृश्य दिल को छू लेने वाला लगा, जिसमें जंगल में मस्ती करते शावक और अपने बच्चों के लिए मां की देखभाल दोनों दिखाई दे रही है.

जंगल में बाघिन के सामने मस्ती करते दिखे शावक, उन्हें प्यार से निहारती रही मां, दुर्लभ नज़ारा देख मंत्रमुग्ध हो रहे लोग
जंगल में बाघिन के सामने मस्ती करते दिखे शावक

जंगल में खेलते हुए बाघ शावकों का एक प्यारा सा वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसे देखने वाले इसे सबसे प्यारे वन्यजीव क्लिप में से एक कह रहे हैं. इस छोटी सी क्लिप में छोटे शावकों को एक साथ मस्ती करते, दौड़ते, लुढ़कते और एक-दूसरे का पीछा करते हुए दिखाया गया है.

वीडियो को एक्स पर IFS अधिकारी @susantananda3 द्वारा शेयर किया गया और यह तुरंत वायरल हो गया, कई लोगों ने इस दृश्य को मनमोहक और आनंद से भरा बताया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ के बच्चे जंगल में खुशी से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनकी मां उन्हें करीब से देख रही है. वह पास ही खड़ी है और अपने बच्चों पर ध्यान से नज़र रख रही है, क्योंकि वे इधर-उधर लुढ़क रहे हैं, उनका पीछा कर रहे हैं.

दर्शकों को यह दृश्य दिल को छू लेने वाला लगा, जिसमें जंगल में मस्ती करते शावक और अपने बच्चों के लिए मां की देखभाल दोनों दिखाई दे रही है. इस क्लिप को इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, "हमारे जंगल से लिया गया यह दृश्य किसी भी अन्य दृश्य से बेहतर नहीं हो सकता. यह परम आनंद है."

देखें Video:

यूजर्स ने इस मनमोहक दृश्य की तारीफ की और बताया कि उन्हें बाघ शावकों को खेलते हुए देखने में कितना मज़ा आ रहा है. एक्स पर कई यूजर्स ने वीडियो की तारीफ की और कमेंट में अपने विचार शेयर किए. कुछ ने इसे "अब तक की सबसे प्यारी चीज़" कहा, जबकि अन्य ने कहा कि इसने उनका दिन बना दिया.

एक यूजर ने लिखा, "वाह! यह जुनूनी वनवासियों की एक टीम के अथक प्रयास के कारण संपन्न पारिस्थितिकी का प्रतीक है." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "आप भाग्यशाली हैं कि आप सुंदरता को उसके शुद्धतम रूप में देख पा रहे हैं". तीसरे यूजर ने लिखा, "उसकी चौकस निगाहें किसी भी चीज़ को मिस नहीं कर रही हैं! इसे शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद."यह वीडियो ऑनलाइन लोगों का दिल जीत रहा है, यह दर्शाता है कि प्रकृति कितनी कीमती और चंचल हो सकती है.

ये भी पढ़ें: सांड ने सींग से उछालकर नाली में पटका, फिर ऐसे उठा, जैसे कुछ हुआ ही नहीं, यूजर्स बोले- महेंद्र बाहुबली के परिवार का होगा

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com