विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2022

4 पॉइन्ट के ज़रिए हर्ष गोयनका ने समझाया कि ज़िंदगी में अच्छे दोस्त क्यों होने चाहिए?

दोस्त ज़िंदगी में बेहद ज़रूरी होते हैं. दोस्तों के बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं. हम अपने अच्छे दोस्तों से सबकुछ शेयर करते हैं. जो बात हम अपने पैरेंट्स से नहीं कर सकते हैं वो हम अपने दोस्तों से करते हैं.

4 पॉइन्ट के ज़रिए हर्ष गोयनका ने समझाया कि ज़िंदगी में अच्छे दोस्त क्यों होने चाहिए?

ज़िंदगी में अच्छे दोस्तों का होना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है. अच्छे दोस्त होते हैं तो हमारी सभी समस्याएं खत्म हो जाती है. हम अपने सुख-दुख आपस में बता सकते हैं. अभी हाल ही में देश के मशहूर उद्योपति हर्ष गोयनका ने एक ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने दोस्ती के महत्व के बारे में जानकारी दी है. 4 पॉइन्ट में उन्होंने अपनी बात रखी है. पॉइन्ट्स के ज़रिए दोस्तों के बारे में बताया है. दोस्त हमारी ज़िंदगी में ज़रूरी क्यों हैं. आइए जानते हैं, आखिर हर्ष गोयनका ने क्या शेयर किया है?

देखें पोस्ट

पोस्ट में देखा जा सकता है कि हर्ष गोयनका ने दोस्तों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है-  

  • आप अपनो दोस्तों के साथ अपने लक्ष्य के बारे में बात कर सकें.
  • आप वैसे दोस्तों के पास रहें, जिनके पास विज़न हो.
  • आप वैसे दोस्तों के साथ रहें जो आपको सच्चाई बता सकें.
  • आप वैसे दोस्तों के साथ रहें जो सदैव आपके साथ खड़ा रहे.

दोस्त ज़िंदगी में बेहद ज़रूरी होते हैं. दोस्तों के बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं. हम अपने अच्छे दोस्तों से सबकुछ शेयर करते हैं. जो बात हम अपने पैरेंट्स से नहीं कर सकते हैं वो हम अपने दोस्तों से करते हैं. हर्ष गोयनका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. ख़बर लिखे जाने तक 700 से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया था. वहीं इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारी पोस्ट है.

वीडियो देखें- चार बार वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम का क्यों हुआ पतन ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Harsha Goenka, Harsha Goenka Motivational, Viral Story, Trending Story, Ajab Gajab Story, News, हर्ष गोयनका, न्यूज़, अजब गजब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com