विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

मध्यप्रदेश की तीन बहनों ने एक साथ पीएचडी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक में दर्ज हुआ नाम

मध्यप्रदेश की तीन बहनों ने एक साथ पीएचडी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक में दर्ज हुआ नाम
प्रतीकात्मक फोटो
रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले की तीन बहनों ने एक साथ पीएचडी करके इतिहास रचा है और लिम्का ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. इन तीनों बहनों को जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बधाई दी है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि रीवा जिले की तीन बहनों अर्चना, अंजना और अंशु मिश्रा ने पीएचडी की है.

रीवा जिले के छोटे-से गांव रकरिया के एक मध्यमवर्गीय परिवार की तीन बहनों ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा से अपनी पीएचडी एक साथ पूरी की. विपरीत परिस्थितियों में की गई कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है कि तीनों ने महत्वपूर्ण शोध पूरा कर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है.

मंत्री डॉ. मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि मध्यप्रदेश में बेटियां सरकार और समाज के सहयोग से विभिन्न क्षेत्र में इसी तरह कामयाबी हासिल करती रहेंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com