विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2024

ATM के अंदर सोते दिखे तीन लोग, कमर में दबा रखी थी शराब की बोतल, वायरल Video देख फूटा लोगों का गुस्सा

एक्स यूजर गगनदीप सिंह ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "चिलचिलाती गर्मी के कारण लोग बैंक एटीएम में शरण लेने को मजबूर हैं-#Patiala." इस वीडियो ने ऑनलाइन लोगों का ध्यान खींचा और अब इस पर चर्चा हो रही है.

ATM के अंदर सोते दिखे तीन लोग, कमर में दबा रखी थी शराब की बोतल, वायरल Video देख फूटा लोगों का गुस्सा
गर्मी से बचने के लिए एटीएम के अंदर छिपे लोग, वीडियो वायरल

पंजाब के पटियाला (Patiala) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें पटियाला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एयर कंडीशन एटीएम के अंदर तीन लोग सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्स यूजर गगनदीप सिंह ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "चिलचिलाती गर्मी के कारण लोग बैंक एटीएम में शरण लेने को मजबूर हैं-#Patiala." इस वीडियो ने ऑनलाइन लोगों का ध्यान खींचा और अब इस पर चर्चा हो रही है.

वायरल वीडियो में, लोगों को फर्श पर सोते हुए देखा जा सकता है, वे पूरी तरह से आराम से हैं और अपने आस-पास की दुनिया से बेखबर हैं. एटीएम के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

वीडियो ने नई बहस को जन्म दे दिया है. कुछ लोगों ने माना कि तेज गर्मी के कारण सभी लोग छाया और एयर कंडीशनिंग की तलाश कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि एटीएम जैसे कुछ सार्वजनिक जगहें में प्रवेश वर्जित होना चाहिए. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस घटना की आलोचना की और सुरक्षा और गार्ड की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए.

एक यूजर ने लिखा कि "आपका एटीएम सुरक्षा गार्ड कहां है? ये शराबी अंदर लेटे हुए हैं, अगर किसी महिला को पैसे निकालने की जरूरत है तो वह कैसे जाएगी? कृपया इस घटना का संज्ञान लें और सख्त कार्रवाई करें @TheOfficialSBI @RBI.”

एसबीआई ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. बैंक ने कहा, “हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है. कृपया हमारे साथ एटीएम आईडी/सीडीएम आईडी या उस एटीएम/सीडीएम का पता लगाने के लिए निकटतम शाखा का सटीक स्थान और कोड/नाम शेयर करें ताकि हमारी संबंधित टीम इस मुद्दे का उचित संज्ञान ले सके.”

यहां वीडियो देखें:

दूसरे यूजर ने लिखा, “पंजाब सरकार को अत्यधिक गर्मी के दौरान उचित बिजली आपूर्ति के लिए कार्रवाई करनी चाहिए. पीएसपीसीएल के पास कोई योजना नहीं है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “उन्हें सोने दो”.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com