विज्ञापन
Story ProgressBack

बुर्ज खलीफा नहीं अब ये बन सकती है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, हजार मीटर तक होगी ऊंचाई

इमारत को दुबई के केंद्र में एक बड़ा और मुख्य आकर्षण बनाने की योजना बनाई गई थी. हालांकि, अब एक नई इमारत की चर्चा हो रही है जो इसे पार कर सकती है, जिससे लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि क्या बुर्ज खलीफा अब सबसे ऊंचा नहीं रहेगा.

Read Time: 2 mins
बुर्ज खलीफा नहीं अब ये बन सकती है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, हजार मीटर तक होगी ऊंचाई
दुबई की ये इमारत होगी अब सबसे लंबी

चौदह साल पहले, दुबई (Dubai) में बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) 828 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचकर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत (World's Tallest Building) बन गई थी. इसने कई रिकॉर्ड बनाए और मशहूर हो गई. बुर्ज का निर्माण 2004 में शुरू हुआ और इसे आधिकारिक तौर पर 2010 में खोला गया. इमारत को दुबई के केंद्र में एक बड़ा और मुख्य आकर्षण बनाने की योजना बनाई गई थी. हालांकि, अब एक नई इमारत की चर्चा हो रही है जो इसे पार कर सकती है, जिससे लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि क्या बुर्ज खलीफा अब सबसे ऊंचा नहीं रहेगा.

देखें Video:

दुबई में बन रही है ये ऊंची इमारत

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सऊदी अरब (Saudi Arabia) में वर्तमान में निर्माणाधीन एक इमारत पूरी होने के बाद बुर्ज खलीफा से भी ऊंची होने की उम्मीद है. जेद्दा टॉवर (Jeddah Tower), जिसे किंगडम टॉवर भी कहा जाता है, कथित तौर पर 1,000 मीटर (1 किमी; 3,281 फीट) से अधिक ऊंचा होगा. जेद्दा इकोनॉमिक कंपनी की इमारत लक्जरी रेसिडेंट, ऑफिस प्लेस, सर्विस्ड अपार्टमेंट और लग्जरी कॉन्डोमिनियम का मिश्रण होगी.

बुर्ज खलीफा से बड़ी होगी ये इमारत!

ऐसा कहा जाता है कि यह "दुनिया की सबसे ऊंची वेधशाला" भी हो. जीडब्ल्यूआर के अनुसार, $1.23 बिलियन की कीमत वाला जेद्दा टॉवर, बुर्ज खलीफा से ताज चुरा सकता है. यह उत्तरी जेद्दा केंद्रबिंदु, 20 अरब डॉलर की मेगा-परियोजना का हिस्सा है, जिसका निर्माण पांच साल के ठहराव के बाद 2023 में फिर से शुरू हुआ. जबकि पूरा होना रहस्य में डूबा हुआ है, इसके प्रस्तावित आकार और सुविधाओं से बुर्ज खलीफा के रिकॉर्ड को खतरा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
बुर्ज खलीफा नहीं अब ये बन सकती है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, हजार मीटर तक होगी ऊंचाई
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;