सोशल मीडिया पर एक छात्रा का वीडियो बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्रा एक पैर से स्कूल पढ़ने जा रही है. इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से परेशान हो जाएंगे. इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोग नेताओं, सामाजिक संस्थाओं से मदद की गुहार लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो बिहार के जमुई जिले का बताया जा रहा है. किसी दुर्घटना में बच्ची ने अपना एक पैर खो दिया है. बच्ची के माता-पिता मज़दूरी करते हैं, ऐसे में इतने पैसे नहीं है कि बच्ची को आर्टिफिशियल पैर लगाया जा सके.
वीडियो देखें
जमुई की इस बच्ची का वीडियो दिखा. किसी दुर्घटना में इसका एक पैर नहीं रहा. माता-पिता मजदूरी करते हैं और बच्ची पढ़ने के लिए आधा किलोमीटर ऐसे ही जाती है. @iChiragPaswan से गुजारिश है कि बच्ची को एक ट्राइसिकल उपलब्ध करा दें. मीडिया से आग्रह है कि बच्ची की लाचारी का तमाशा मत बनाइएगा.???? pic.twitter.com/FMSJbxXgyZ
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) May 25, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची कैसे संघर्ष करते हुए स्कूल का बस्ता लिए हुए स्कूल जा रही है. एक पैर से चलना बहुत ही मुश्किल है, मगर ये बच्ची पढ़ाई करने के लिए जा रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बच्ची की मदद करने के लिए आतुर हैं. फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी बच्ची की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर क़ूद कर स्कूल जाएगी. टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया.
इस बच्ची की मदद के लिए कई लोग साथ आए हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस बच्ची का वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. इस बच्ची के वीडियो पर लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही पीड़ा हो रही है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दिल को छू लेने वाली कहानी है. तमाम परेशानियों के बावजूद ये बच्ची पढ़ना चाह रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं