Social Media पर रोज़ कोई न कोई दिल छू लेने वाली ख़बर वायरल होती रहती है. आज भी एक ख़बर वायरल हो रही है, जिसे पढ़ने के बाद आपका दिल भर जाएगा और आंखें नम हो जाएंगी. दरअसल, आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है- जिन बच्चे के मां-पिता नहीं नहीं है, उन्हें केक फ्री में दिया जाएगा. इस दुकानदार ने 14 साल तक के बच्चों के लिए ये सुविधा देने की पेशकश की है, जिसे लोगों का प्यार मिल रहा है. लोग इस ऑफर की तारीफ कर रहे हैं.
देखें तस्वीर
Love and Respect for the Shop Owner.❤️ pic.twitter.com/aNcSfttPrV
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 12, 2022
इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बहुत ही सम्मान और प्यार. इस ट्वीट पर 27 हज़ार से ज्यादा लोगों का प्यार देखने को मिल रहा है. वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं.
वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने इस दुकान का पता मांगा है.
Where's this - lovely 💜
— barkha dutt (@BDUTT) August 12, 2022
जानकारी के मुताबिक, ये दुकान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित है. इस दुकान का नाम कनक स्वीट्स है.
Kanak Sweets, Devariya, Uttar Pradesh.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 12, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं