विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2022

जिनके मां-बाप नहीं हैं, उन बच्चों को फ्री में केक देता है ये दुकानदार, IAS अधिकारी ने किया सलाम

इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बहुत ही सम्मान और प्यार. इस ट्वीट पर 27 हज़ार से ज्यादा लोगों का प्यार देखने को मिल रहा है. वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं.

जिनके मां-बाप नहीं हैं, उन बच्चों को फ्री में केक देता है ये दुकानदार, IAS अधिकारी ने किया सलाम

Social Media पर रोज़ कोई न कोई दिल छू लेने वाली ख़बर वायरल होती रहती है. आज भी एक ख़बर वायरल हो रही है, जिसे पढ़ने के बाद आपका दिल भर जाएगा और आंखें नम हो जाएंगी. दरअसल, आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है- जिन बच्चे के मां-पिता नहीं नहीं है, उन्हें केक फ्री में दिया जाएगा. इस दुकानदार ने 14 साल तक के बच्चों के लिए ये सुविधा देने की पेशकश की है, जिसे लोगों का प्यार मिल रहा है. लोग इस ऑफर की तारीफ कर रहे हैं.

देखें तस्वीर

इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बहुत ही सम्मान और प्यार. इस ट्वीट पर 27 हज़ार से ज्यादा लोगों का प्यार देखने को मिल रहा है. वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं.

वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने इस दुकान का पता मांगा है.

जानकारी के मुताबिक, ये दुकान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित है. इस दुकान का नाम कनक स्वीट्स है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
जिनके मां-बाप नहीं हैं, उन बच्चों को फ्री में केक देता है ये दुकानदार, IAS अधिकारी ने किया सलाम
न पिंजरा, न गाड़ी…मगरमच्छ को गोद में उठाकर फर्राटे से स्कूटर पर ले जाते दिखे 2 शख्स
Next Article
न पिंजरा, न गाड़ी…मगरमच्छ को गोद में उठाकर फर्राटे से स्कूटर पर ले जाते दिखे 2 शख्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com