विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2023

श्यामक डावर के साथ सलमान और शाहरुख की तस्वीर हो रही वायरल, यूजर्स बोले- एक फ्रेम में तीन लेजेंड्स

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने भी इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर दोनों को शुभकामनाएं दी है, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

श्यामक डावर के साथ सलमान और शाहरुख की तस्वीर हो रही वायरल, यूजर्स बोले- एक फ्रेम में तीन लेजेंड्स
श्यामक डावर के साथ सलमान और शाहरुख की तस्वीर हो रही वायरल

फिल्म पठान के सॉन्ग बेशर्म रंग के रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक बहस छिड़ गई और बहुत से लोगों ने गाने को अश्लील बताते हुए फिल्म के बायकॉट की मांग की, लेकिन विरोध के बावजूद फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई है और एक बार फिर ये साबित हो गया है कि शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान है. वहीं फिल्म में सलमान खान के कैमियो से शाहरुख और सलमान दोनों के फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हैं. बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने भी इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर दोनों को शुभकामनाएं दी है, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

श्यामक डावर ने इंस्टाग्राम पर ये थ्रोबैक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें वह बीच में बैठे दिख रहे हैं, उनके एक तरफ सलमान खान और दूसरी तरह शाहरुख खान बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए श्यामक ने लिखा, बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स को जानना वास्तव में आश्चर्यजनक है. मुझे याद है जब शाहरुख ने मुझे 'दिल तो पागल है' करने के लिए राजी किया था, जिसके लिए मैं वास्तव में और सदा के लिए आभारी हूं. 'पठान' के साथ बड़ा पर्दे पर उन्हें देखा जा रहा है और हम कमरे में मौजूद दूसरे मेगास्टार सलमान के बारे में कैसे भूल सकते हैं, जो अपनी आकर्षक उपस्थिति के साथ पूर्ण मूल्य और मनोरंजन जोड़ते हैं. इन दोनों दिग्गजों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'

सोशल मीडिया पर श्मायक डावर के इस पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. श्यामक डावर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, एक ही फ्रेम में तीन लेजेंड्स, कमाल की तस्वीर है. वहीं एक यूजर ने लिखा, तीन सुपरस्टार्स.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salman And Shah Rukh Khan With Shiamak Davar, Pathan, श्यामक डावर शाहरुख और सलमान खान, Salman And Shah Rukh Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com