
'भारतीय लोगों में हुनर कूट-कूटकर भरा है', यह बात कहते हुए तो आपने अक्सर कई लोगों को सुना होगा. लेकिन बिहार के मुजफ़्फ़रपुर के रहने वाले एक कारीगर की शानदार कला देखकर आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा. दरअसल, इस शख्स ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की गुल्लक की मूर्तियां बनाई हैं, जो अपने आप में ही अद्भुत हैं.
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कारीगर ने बताया, "मैंने जनता कर्फ्यू के बाद से इन मूर्तियों को बनाने का निर्णय लिया. यह गुल्लक भी है, इसमें लोग अपने पैसे जमा कर सकते हैं. इन्हें बनाने में मुझे एक महीना लग गया."
बिहार: मुजफ़्फ़रपुर में एक कारीगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुल्लक की मूर्तियां बनाई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2021
कारीगर ने बताया, "मैंने जनता कर्फ्यू के बाद से इन मूर्तियों को बनाने का निर्णय लिया। यह गुल्लक भी है, इसमें लोग अपने पैसे जमा कर सकते हैं। इन्हें बनाने में मुझे एक महीना लग गया।" pic.twitter.com/JUErWm0P5d
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शख्स ने बिल्कुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाली गुल्लक अपने हाथों से तैयार की हैं. इतना ही नहीं इस कारीगर ने पीएम मोदी की तरह दिखने वाली गुल्लक बनाने में एक हर चीज़ पर ध्यान दिया है. गुल्लक के कपड़ों से लेकर बाल, चश्मा हर चीज़ बिल्कुल पीएम मोदी के लुक से मैच खाती बनाई है.
इस कारीगर की कला देखकर कई लोग हैरान हो रहे हैं और उसके हुनर की तारीफ कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, "जय हो मेरे देश के हुनर की."
जय हो मेरे देश के हुनर की @narendramodi @PMOIndia @myogiadityanath @myogioffice @beingarun28 @arungovil12 @AmitShah @brajeshlive
— आकाश पंडित जी ???????????????????????? (@AKASHSH13739949) July 13, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत ही बढ़िया." एक यूजर ने लिखा, शानदार, "मुझे भी एक चाहिए."
बहुत ही बढ़िया
— Kundan Singh™ (@thekundan_singh) July 13, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं