विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2021

शख्स ने कुत्ते के लिए बनाया आलीशान घर, TV से बेड तक हर चीज़ मौजूद, फिर उसमें देखी Movie, देखें VIDEO

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल इस वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि मालिक ने अपने कुत्ते के लिए कितना आलीशान घर बनाया है, जिसमें वे दोनों आराम से फिल्म एन्जॉय करते हैं. 

शख्स ने कुत्ते के लिए बनाया आलीशान घर, TV से बेड तक हर चीज़ मौजूद, फिर उसमें देखी Movie, देखें VIDEO
शख्स ने कुत्ते के घर में देखी Movie.
नई दिल्ली:

ज्यादातर लोग कुत्तों (Dogs) को अपने परिवार का हिस्सा ही समझते हैं और उन्हें उतना ही प्यार देते हैं. इनमें से कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने कुत्तों को लग्जरी लाइफ देते हैं. उनको हर वो सुविधा देते हैं, जिसे इंसान एन्जॉय करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल इस वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि मालिक ने अपने कुत्ते के लिए कितना आलीशान घर बनाया है, जिसमें वे दोनों आराम से फिल्म एन्जॉय करते हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता अपने छोटे से आलीशान घर के दरवाज़े पर बैठा होता है. कुत्ते का मालिक रेंगते हुए छोटे से दरवाज़े से कुत्ते के घर में एंट्री करता है और अंदर पहुंचकर छोटे से घर में आराम से बैठ जाता है, जबकि कुत्ता अपने नन्हे से बेड पर लेट जाता है. 

इसके बाद शख्स कुत्ते के घर में लगे टीवी में कुत्ते संग पॉपकॉर्न का मज़ा लेते हुए फिल्म एन्जॉय करता है. 

यहां देखें VIDEO

हैरत की बात है कि कुत्ते का छोटा सा घर किसी आलीशान महल से कम नहीं है. कुत्ते के घर के अंदर नन्हा से बेड, प्लांट्स,  फोटोफ्रेम और टीवी जैसी हर सुविधा मौजूद है. 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर jlower12 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को देखकर लोग दंग होने के साथ इसे काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं. 

एक यूजर ने कमेंट किया, "यह अब तक की मेरी सबसे फेवरेट वीडियो है."

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "मुझे टेडी ( कुत्ते का नाम) और उसका घर बेहद  पसंद आया."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: