
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक स्टंट करते हुए वीडियो देखने को मिल जाते हैं. आज भी एक अजीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाएंगे. दरअसल, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने सिर पर सूटकेस रखकर साइकिल चला रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स सड़क पर साइकिल चला रहा है. साइकिल चलाने के क्रम में शख्स बड़े मजे से अपने सिर पर सूटकेस रखकर चला रहा है. यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. साथ ही साथ इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.
इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. यह वीडियो Brooklyn के एक साइकलिस्ट का है, जिसके कारनामे लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. वैसे देखा जाए तो ये वीडियो बहुत ही चौंकाने वाला है. अमूमन लोग पैदल भी इस तरह का बैलेंस नहीं कर पाते हैं, ये शख्स तो कमाल कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं