विज्ञापन
Story ProgressBack

UK में 26 डिग्री टेम्प्रेचर पर हीटवेव अलर्ट जारी, भारतीयों ने जमकर उड़ाया मड़ाक, बोले- इतने पर तो हमारा AC चलता है...

द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम ने जून के अंत तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ हीटवेव अलर्ट की घोषणा की. मौसम की ये चेतावनी भारतीयों के बीत मजाक का विषय बन गई है.

Read Time: 2 mins
UK में 26 डिग्री टेम्प्रेचर पर हीटवेव अलर्ट जारी, भारतीयों ने जमकर उड़ाया मड़ाक, बोले- इतने पर तो हमारा AC चलता है...
यूके के हीटवेव अलर्ट पर सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

देश भर में गर्मी से हाल बेहाल है. चाहे वह दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण हो या मुंबई में चिपचिपा मौसम हो. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच चुका है. इस बीच, द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम (UK) ने जून के अंत तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ हीटवेव अलर्ट (Heatwave alert) की घोषणा की. मौसम की ये चेतावनी भारतीयों के बीत मजाक का विषय बन गई है.

यू.के. स्थित आउटलेट ने एक्स पर जाकर लिखा, "यू.के. में 48 घंटे 26 डिग्री सेल्सियस हीटवेव रहेगी, जिसमें इंग्लैंड के पांच शहर सबसे गर्म होंगे." साथ ही रिपोर्ट का लिंक भी दिया. यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई और इस पर ढेरों कमेंट्स आए हैं.

इंडियन्स ने लिए मजे

एक यूजर ने कहा, "यह भारत में डिफ़ॉल्ट एयर कंडीशन सेटिंग से सिर्फ़ दो डिग्री अधिक है. ऐसा लगता है कि मौसम सुखद है." एक अन्य ने कहा, "मुंबईकर इसे सर्दी कहते हैं." एक ने लिखा, "दिल्लीवासी गर्मियों में दोगुने और सर्दियों में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान में जीवित रहते हैं, कमजोर लोग." वहीं दूसरे ने लिखा, "यह भारत में एसी का तापमान है."

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "मेरा एसी वर्तमान में यूके हीटवेव स्तर पर सेट है." एक अन्य ने लिखा, "यूके ने 26 डिग्री सेल्सियस हीटवेव घोषित किया है. ये लोग भारत में आकर हमारे मौसम में कैसे शासन करने में कामयाब हो गए?"

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, देश के 36 उप-विभागों में से 14 में 1 मार्च से 9 जून तक 15 से अधिक हीटवेव दिन (जब अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस और सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक होता है) दर्ज किए गए. मई में हीटवेव ने असम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों सहित देश भर में कई स्थानों पर अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया. राजस्थान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया और दिल्ली और हरियाणा में इस निशान के करीब पहुंच गया.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
विजय माल्या के बेटे सिद्दार्थ अपनी गर्लफ्रेंड से करने जा रहे हैं शादी, हफ्ते भर चलेगा शादी का सेलिब्रेशन
UK में 26 डिग्री टेम्प्रेचर पर हीटवेव अलर्ट जारी, भारतीयों ने जमकर उड़ाया मड़ाक, बोले- इतने पर तो हमारा AC चलता है...
रोबोट है या इंसान? चीन के रेस्टोरेंट में खाना सर्व करती वेट्रेस के Video ने लोगों को किया हैरान, बार-बार देख रहे लोग
Next Article
रोबोट है या इंसान? चीन के रेस्टोरेंट में खाना सर्व करती वेट्रेस के Video ने लोगों को किया हैरान, बार-बार देख रहे लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;