विज्ञापन

टीसीएस ऑफिस के बाहर फुटपाथ पर सो गया था कर्मचारी, वायरल हुई तस्वीर, तो कंपनी ने कही ये बात

फोरम फॉर आईटी एम्प्लॉइज (FITE), जिसने यह तस्वीर X पर शेयर की, उसने आरोप लगाया कि वेतन न मिलने और रहने की व्यवस्था न होने की वजह से यह कर्मचारी 29 जुलाई से हिंजवडी स्थित टीसीएस ऑफिस के बाहर रह रहा था.

टीसीएस ऑफिस के बाहर फुटपाथ पर सो गया था कर्मचारी, वायरल हुई तस्वीर, तो कंपनी ने कही ये बात
टीसीएस ऑफिस के बाहर फुटपाथ पर सो गया था कर्मचारी, वायरल हुई तस्वीर

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसमें एक TCS कर्मचारी पुणे ऑफिस के बाहर फुटपाथ पर सो रहा था. वह ऑफिस के बाहर सोता हुआ नज़र आ रहा था, क्योंकि उसे कंपनी से मिलने वाली सैलरी को लेकर कुछ शिकायतें थीं. जब इस शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अब इस मुद्दे पर अपना जवाब दिया है.

फोरम फॉर आईटी एम्प्लॉइज (FITE), जिसने यह तस्वीर X पर शेयर की, उसने आरोप लगाया कि वेतन न मिलने और रहने की व्यवस्था न होने की वजह से यह कर्मचारी 29 जुलाई से हिंजवडी स्थित टीसीएस ऑफिस के बाहर रह रहा था.

FITE द्वारा साझा किए गए और सौरभ मोरे के हवाले से लिखे गए एक पत्र के अनुसार, कर्मचारी 29 जुलाई को काम पर वापस आया था, लेकिन उसकी कंपनी आईडी अभी भी निष्क्रिय थी और उसका वेतन रोक दिया गया था. 30 जुलाई को एक बैठक में, मानव संसाधन विभाग ने कथित तौर पर उससे कहा कि उन्हें "उम्मीद" है कि 31 जुलाई तक वेतन का भुगतान हो जाएगा. हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं हुई और कर्मचारी ने मानव संसाधन विभाग को बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं और वह फुटपाथ पर सोने को मजबूर है. पत्र में दावा किया गया है कि इसके बावजूद, मानव संसाधन विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, कई वर्गों ने टीसीएस की कड़ी आलोचना की है, जिसके बाद कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा: "यह अनधिकृत अनुपस्थिति का मामला है जहां कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित रहा हैमानक प्रक्रिया के अनुसार, इस अवधि के दौरान वेतन भुगतान निलंबित कर दिया गया था."

टीसीएस ने आगे कहा, "कर्मचारी ने अब वापस आकर अपनी बहाली का अनुरोध किया है. हमने उसे फिलहाल घर उपलब्ध कराया है और उसकी स्थिति को निष्पक्ष और रचनात्मक तरीके से सुलझाने में उसकी मदद कर रहे हैं." टीसीएस पिछले महीने से सुर्खियों में है, जब उसने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना की घोषणा की थी - जो उसके वैश्विक कार्यबल का लगभग 2% है.

ये भी पढ़ें: मुंह में गुब्बारा दबाकर सांप के साथ कर रहा था खतरनाक स्टंट, अचानक उछलकर सांप ने जो किया, आप सोच भी नहीं सकते

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com