Asia's Worst City for Traffic: दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रोपोलिटन शहरों में लोगों की बढ़ती संख्या और सड़कों पर लगने वाला घंटों तक जाम अब आम हो चुका है, लेकिन इस कड़ी में अब देश का एक और डेवलेप शहर बेंगलुरु का नाम भी शामिल हो चुका है. दरअसल, टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया के सबसे खराब शहरों में बेंगलुरु का नाम भी शामिल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु की सड़कों पर 10 किलोमीटर का सफर तय करने में 28 मिनट से ज्यादा का समय लग रहा है. इस आधार पर अनुमान लगाया गया है कि रश आवर्स में लोग सालाना 132 एक्स्ट्रा घंटे ट्रैफिक में जाम में फंसते हैं.
बेंगलुरु में जाम लगने का कारण
बेंगलुरु एक शानदार और शहरी आबादी वाला शहर है, जो कि भारत के दक्षिण राज्य कर्नाटक राजधानी है. बेंगलुरु देश की सबसे बड़ी टेक सिटी भी है. ऐसे में यहां हर साल तेजी से आबादी बढ़ रही है. यही कारण है कि ट्रैफिक मैनेजमेंट लाख कोशिशों के बाद भी जाम पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. ऐसे में बेंगलुरु की सड़कें एशिया की स्लो सड़कों में शुमार हो गयी हैं.
लिस्ट में ये शहर भी शामिल
स्टेटिस्टा के अनुसार, एशिया की सबसे बेकार ट्रैफिक सिटी में बेंगलुरु के अलावा भारत की कई सिटी भी शामिल हैं. बेंगुलरु के बाद लिस्ट में महाराष्ट्र के पुणे का दूसरा स्थान है, जहां सड़क पर 10 किमी के सफर को पार करने में 27 मिनट 50 सेकंड लग रहे हैं. इसके बाद फिलीपींस के मनीला में 27 मिनट 20 सेकंड और ताइवन के ताइचुंग में 26 मिनट 50 सेकंड में 10 किमी का सफर तय हो पा रहा है.
ट्रैफिक जाम में दुनिया में टॉप कौन ?
टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने यह रिपोर्ट 6 महीद्वीप, 55 देश और 387 शहरों के आधार पर तय की है. इस लिस्ट को तैयार करने के लिए इन शहरों का मूल्यांकन इनके एवरेज ट्रेवलिंग टाइम, ईंधन कोस्ट और कार्बनडाइऑक्साइड गैस के उत्सर्जन को ध्यान में रखा गया है. वहीं, दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक ब्रिटेन की राजधानी लंदन में लगता है. लंदन दुनिया का सबसे स्लो शहर है. लंदन की सड़कों पर 10 किमी का सफर तय करने में 37 मिनट 20 सेकंड का समय लगता है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं