
सोशल मीडिया एक समंदर है. यहां कई तरह के वीडियोज़ देखने को मिलते हैं. ये वीडियो हमेशा ट्रेंडिंग में रहते हैं. आए दिन लोग इन वीडियोज़ को शेयर करते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग को कंबल मिलते ही ताकत मिल गई और अचानकर से खड़ा होकर चलने लगा. इस वीडियो पर कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. यूज़र्स इसे शेयर भी कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
जादुई कंबल! पाते ही व्हीलचेयर पर बैठा व्यक्ति चल पड़ा... pic.twitter.com/fWRjQtiFPi
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 6, 2022
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दिव्यांग व्हील चेयर पर बैठा हुआ है. उस शख्स को कंबल मिलते ही वो खुश हो जाता है. कंबल मिलने के बाद दिव्यांग शख्स कंबल देने वालों को धन्यवाद कहता है. उसके बाद वो व्हीलचेयर से खड़ा होकर चलने लगता है. ये देखकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल करने लगते हैं.
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी शेयर किया गया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- जादुई कंबल! पाते ही व्हीलचेयर पर बैठा व्यक्ति चल पड़ा...
इस वीडियो को अब तक 96 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कहा है- लोग कंबल पाने के लिए क्या-क्या करते हैं. गरीबों का हक मारा जा रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में सोचने वाली बात है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं