
आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कई वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी (Toll tax Collection by Elephant) रोड पर चलने वाले लोगों से टोल टैक्स लेता है. टोल टैक्स लेते हुए उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर (Viral Video on Social Media) वायरल हुआ है. इस वीडियो को एक अधिकारी ने शेयर किया है. हालांकि, ये वीडियो बहुत ही प्यारा और सुंदर है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट्स कर रहे हैं.
वायरल वीडियो देखें
Sweetest toll collection 😅 pic.twitter.com/fEMzPUJdge
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 3, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी रोड पर खड़ा रहता है. गाड़ी में बैठा एक शख्स केले के गुच्छे लिए होता है. तभी वो सभी केले एक हाथी को दे देता है. इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट भी करते हैं. ये वाकई में भावुक कर देने वाला वीडियो है.
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी Dipanshu Kabra ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- Sweetest toll collection, मतलब प्यारा टोल टैक्स कलेक्ट करने वाला. अब तक इस वीडियो को 19 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी देखने को मिले हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही प्यारा वीडियो है. दिल को छू लेने वाला पल है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा पल कभी-कभी देखने को मिलता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं