विज्ञापन

हाथी ने दिया जागरूकता का संदेश! पैर के नीचे रखा नारियल और हेलमेट, देखें फिर क्या टूटा - VIDEO

मध्य प्रदेश के मंडला में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा के लिए अनोखा प्रयोग किया. हाथी के जरिए हेलमेट की मजबूती और सिर की सुरक्षा का संदेश दिया. नारियल आसानी से टूट गया, लेकिन...

हाथी ने दिया जागरूकता का संदेश! पैर के नीचे रखा नारियल और हेलमेट, देखें फिर क्या टूटा - VIDEO

Madhya Pradesh Traffic Awareness: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनोखा और असरदार प्रयोग किया गया. ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार योगेश राजपूत ने लोगों को हेलमेट की अहमियत समझाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने हाथी की मदद से यह दिखाया कि हेलमेट आपकी जान बचाने में कितना कारगर है. यह नजारा जिसने भी देखा, उसके मन में हेलमेट पहनने की जरूरत और मजबूती का एहसास गहरा हो गया.

नारियल का उदाहरण और हाथी का प्रहार

जागरूकता अभियान के दौरान सबसे पहले जमीन पर एक नारियल रखा गया. हाथी ने जैसे ही अपना भारी पैर उस नारियल पर रखा, वह पल भर में टूट गया. इस उदाहरण से यह संदेश दिया गया कि बिना सुरक्षा हमारा सिर भी नारियल की तरह नाजुक होता है, जो मामूली टक्कर में भी टूट सकता है.

जब हाथी के पैर के नीचे आया हेलमेट

इसके बाद उसी जगह नारियल की जगह हेलमेट रखा गया. हाथी ने हेलमेट पर भी पेर रखा, लेकिन वो नहीं टूटा. हालांकि, हाथी ने सिर्फ हेलमेट को पैर से छूआ, लेकिन ये लोगों को संदेश देने के लिए काफी अच्छा प्रयास रहा. यह प्रयोग साफ बताता है कि हेलमेट सड़क हादसे में आपके सिर के लिए कितना बड़ा सुरक्षा कवच है.

ये भी पढ़ें- MP के सरकारी ऑफिस में अब बिना वैध डॉक्यूमेंट के वाहन नहीं चल सकेंगे; परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश

नियम नहीं, जिम्मेदारी का संदेश

सूबेदार योगेश राजपूत ने कहा कि पुलिस का मकसद सिर्फ चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों को उनकी सुरक्षा का महत्व समझाना है. जिस तरह नारियल बिना सुरक्षा टूट गया, उसी तरह बिना हेलमेट हादसे में जान जाने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. हेलमेट पहनना मजबूरी नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है.

जागरूकता की नई पहल

मंडला ट्रैफिक पुलिस की इस अनोखी पहल की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस प्रयोग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का मानना है कि ऐसे जीवंत उदाहरण लोगों के दिमाग पर गहरा असर छोड़ते हैं और उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करते हैं.

ये भी पढ़ें- PWD Road Corruption: सतना में एक बार फिर खुली PWD की पोल; तीन दिन में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ये सड़क

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com