
दुनिया भर में क्रिकेट (Cricket) के करोड़ों फैंस हैं. लोग क्रिकेट मैच घंटों तक टकटकी लगाकर देख सकते हैं, तो वहीं क्रिकेट खेलने के पैशन की बात करें तो छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक क्रिकेट लोगों का ऑल टाइम फेवरेट गेम है. आपने वैसे तो कई क्रिकेट मैच खेले और देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको क्रिकेट का जो अंदाज दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे. इस वीडियो को देख कर आप हैरत में पड़ जाएंगे, कि क्रिकेट खेलें या अपनी हड्डी पसली टूटने से बचा लें.
दरअसल आईपीएस रूपिन शर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जो आजकल खूब वायरल हो रहा है. इस मानसून क्रिकेट के वीडियो ने लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है. 29 सेकेंड की इस क्लिप में जो नज़र आ रहा है उसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
इस वीडियो क्लिप में बारिश में कुछ लोग क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. मानसून की वजह से इनकी पिच इतनी गीली हो चुकी है कि बल्लेबाज शॉट खेलने के पहले ही फिसल कर गिरता हुआ नजर आ रहा है.
इस वीडियो में दो अलग-अलग जगहों के क्रिकेट मैच दिखाए गए हैं. झमाझम बारिश के बाद कीचड़ से भरी पिच में जैसे ही बॉल बल्लेबाज के बैट तक पहुंची, चौके या छक्के लगाने से पहले बैट्समैन यूं फिसल कर गिरा कि उसके ही छक्के छूट गए.
Cricket enthusiasts !☺️☺️☺️ pic.twitter.com/sCguIvUYgp
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 28, 2021
इस वीडियो में दिख रहा तीसरा शॉट और भी ज्यादा मजेदार है. बल्लेबाज ने जैसे ही बॉल खेलकर रन बनाने की कोशिश की, बल्लेबाज स्टंप तक पहुंचने की कोशिश कर ही रहा था की उससे पहले ही धड़ाम से फिसल गया, एक बार नहीं बल्कि दो दो बार.
हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड से टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है, लोग इस हार की वजह बारिश को मान रहे हैं. तो वहीं भारी बारिश में भी लोग क्रिकेट से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और इसीलिए गिरते पड़ते ही सही खुद मैदान में उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वैसे तो मानसून में खेल का अपना ही मजा होता है और उसमें अगर बचपन के दोस्त मिल जाएं तो कहना ही क्या है. यकीनन इस वीडियो में जिस तरह की मस्ती और क्रिकेट के प्रति जुनून देखने को मिल रहा है, उसने आपके भी बचपन की यादें ताजा कर दी होंगी. इस मानसून क्रिकेट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और क्रिकेट प्रेमियों के फनी कमैंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं