विज्ञापन
This Article is From May 02, 2017

इंसान है या रबड़ : इस शख्स को रेंगता देख भूल जाएंगे सांप और मकड़ी

इंसान है या रबड़ : इस शख्स को रेंगता देख भूल जाएंगे सांप और मकड़ी
बेहद अजीब तरीके से रेंगता है यह शख्स.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मकड़ी तरह रेंगता है एक शख्स, देखकर पहली नजर घबरा सकते हैं आप
इसे रेंगता देख भूल जाएंगे सांप, छिपकली और मकड़ी
वायरल हो रहा वीडियो, कमेंट में लोग हॉर्रर फिल्म से भी ज्यादा बता रहे डराव
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक रेंगेते हुए शख्स का वीडियो आप देख लें तो शायद आपके दिमाग में एक साथ छिपकली, मकड़ियों और सांप की छवि बन जाए. शायद आप इस वीडियो देखकर घबरा भी जाएं, क्योंकि यह शख्स अपने शरीर को ऐसे मरोड़ लेता है जैसे उसके अंदर हड्डी ही न हो. कोई इस शख्स को अगर अचानक देख ले तो शायद वह इसे भूत समझ ले. पूरे शरीर को रबड़ की तरह तोड़ मरोड़ने वाले शख्स का नाम ट्रॉय जेम्स है. उन्होंने अपनी इस कला की प्रस्तुति 'द वोइड सैडोहंटर्स और स्ट्रेन पुलिंग ऑफ ए सिमिलर फीट' (The Void, Shadowhunters, and The Strain, pulling of a similar feat) प्रतियोगिता में किया.

इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को लोग काफी संख्या में शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों के आ रहे कमेंट पढ़कर लगता है कि लगभग सभी लोग इसे देखकर अचंभित हो गए. कई लोग तो इस देखकर डर गए. कुछ लोगों ने तो लिखा है कि यह वीडियो देखकर उन्हें डरावनी फिल्म देखने जैसा अनुभव हुआ.
 
पहले वीडियो में ट्रॉय जेम्स खड़े होते हैं और अचानक जमीन पर गिर पड़ते हैं. उसके बाद वे पूरे शरीर को ऐसे मरोड़ लेते हैं कि जैसे उन्हें कोई बीमारी हो गई हो. इसके बाद वह अपने शरीर को मरोड़ते हुए आगे चलने लग जाते हैं. एक अन्य वीडियो में ट्रॉय जेम्स उल्टा होकर रेंगते हुए सीढ़ियों से उतरने दिख रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: