विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2021

खरगोशों का ये Cute Kiss लोगों को अपने रोमांटिक दिनों की याद दिला रहा है - देखें Video

इंटरनेट पर क्यूट और फनी एनिमल वीडियो इन दिनों मनोरंजन का बहुत पॉपुलर साधन है. मौजूदा दौर में बड़ी संख्या में इंटरनेट यूजर ऐसे वीडियो देखना खूब पसंद करते हैं. अगर आपको भी ऐसी वीडियो देखना पसंद है तो आप बिल्कुल सही जगह हैं

खरगोशों का ये Cute Kiss लोगों को अपने रोमांटिक दिनों की याद दिला रहा है - देखें Video
खरगोशों का ये Cute Kiss लोगों को अपने रोमांटिक दिनों की याद दिला रहा है

इंटरनेट पर क्यूट और फनी एनिमल वीडियो इन दिनों मनोरंजन का बहुत पॉपुलर साधन है. मौजूदा दौर में बड़ी संख्या में इंटरनेट यूजर ऐसे वीडियो देखना खूब पसंद करते हैं. अगर आपको भी ऐसी वीडियो देखना पसंद है तो आप बिल्कुल सही जगह हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक बेहद क्यूट एनिमल वीडियो सामने आया है. 19 सेकेंड के इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 14 हजार से ज्यादा बार इसे लाइक किया जा चुका है और 2 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट रिट्वीट किया है.

खरगोश से सीखें 'किस' करना
इस वीडियो में दो बनी यानी खरगोश नजर आ रहे हैं और ये दोनों एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर बैठे हुए हैं. फिर एक खरगोश अपनी पूरी बॉडी को स्ट्रेच करके अपने साथी के पास जाने की कोशिश करता है. लेकिन उसे अपने साथी से कोई रिएक्शन नहीं मिलता है. इसके बाद वो अगर और बार स्ट्रेच करके दूसरे खरगोश के पास जाता है और इस बार उसका साथ उसे किस करने लगता है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'हाउ टु गेट अ किस'. आप भी जब यह वीडियो देखेंगे तो इसे कई बार रिपीट जरूर करेंगे. 

इस वीडियो को नीदरलैंड के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है और Buitengebieden नाम के इस हैंडल पर अक्सर ही इस तरह के क्यूट एनिमल वीडियो पोस्ट किए जाते हैं और यूजर इन वीडियोज को खूब पसंद करते हैं. इससे पहले हाल ही में इस पेज पर एक छोटे से कुत्ते का वीडियो पोस्ट किया गया था. वीडियो में पपी पानी में खड़ा नजर आ रहा था और मछलियां उसे एक के बाद आकर किस कर रही थी. अगर आपको भी यह वीडियो अच्छा लगा तो हमें जरूर बताइएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Funny Animal Videos, Rabbit, खरगोश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com