विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2022

लैपटॉप चुराने के बाद चोर ने भेजा EMAIL, लिखी ऐसी बात पढ़कर उड़ जाएंगे होश

Thief Sent Email:हाल ही में इंटरनेट पर चोरी के बाद एक चोर द्वारा भेजा का ईमेल चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल ईमेल का स्क्रीनशॉट इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस मेल में चोर के लिखे मैसेज को पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे.

लैपटॉप चुराने के बाद चोर ने भेजा EMAIL, लिखी ऐसी बात पढ़कर उड़ जाएंगे होश

Apologise For Stealing Laptop: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक चोर ने चोरी के बाद अपने गुनाह की माफी मांगते हुए एक मैसेज छोड़ है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. चोर का यह मैसेज इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Zweli_Thixo नाम के एक शख्स ने एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो उसे एक चोर से प्राप्त हुआ है, जिसने उसका लैपटॉप चोरी किया है. इस मेल में चोर ने चोरी के लिए माफी मांगते हुए बताया कि, पेट भरने के लिए वो संघर्ष कर रहा है. हालांकि, चोर ने लैपटॉप ओनर को जरूरत पड़ने पर फाइल भेजने की भी बात कही है.

यहां देखें पोस्ट

चोर ने लैपटॉप मालिक का ही मेल यूज करते हुए उसे रिसर्च प्रपोजल भेजा. साथ ही चोरी के पीछे की अपनी मजबूरी भी बताई. चोर ने मेल में बताया कि, पेट भरने के लिए वह संघर्ष कर रहा है. इसके साथ ही चोर ने लैपटॉप ओनर को जरूरत पड़ने पर फाइल भेजने की भी बात कही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Zweli_Thixo ने अपने ट्विटर हैंडल से ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर हुए कैप्शन में लिखा, 'चोर कल रात मेरा लैपटॉप चुरा ले गया और मुझे मेरे ईमेल का यूज करते हुए एक ईमेल भी भेजा, अब मेरे मन में मिलजुली भावनाएं हैं.'

ईमेल के सब्जेक्ट में चोर ने लिखा, 'लैपटॉप चोरी के लिए क्षमा करें.' चोर ने मेल में आगे लिखा कि, 'भाई कैसे हो, मुझे पता है कि मैंने कल तुम्हारा लैपटॉप चुरा लिया था. मुझे पैसे की जरूरत थी, क्योंकि मैं अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा था. मैंने देखा कि आप एक रिसर्च प्रपोजल में बिजी थे, मैंने इसे अटैच कर दिया है और अगर कोई अन्य फाइल है, जो आपको चाहिए तो कृपया मुझे सोमवार 12.00 बजे से पहले अलर्ट कर दें, क्योंकि मुझे एक ग्राहक मिल गया है. एक बार फिर मैं माफी मांगता हूं भाई.' 

इंटरनेट पर इस ईमेल के स्क्रीनशॉट के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लैपटॉप चुराने वाले शख्स के प्रति सहानुभूति जताई है. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'क्यों न उसे वैसा ही ऑफर दिया जाए, जैसा उसे मिलने वाले कथित खरीदार के पास था.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह शख्स बेहद ही जरुरतमंद लग रहा है और इसे अगर कोई नौकरी की पेशकश करेगा तो शायद कर ले. उसे मालूम है कि किसी का रिसर्च प्रपोजल कितना जरूरी है. इस वजह से उसने ईमेल के जरिए उसे लौटाया. उससे बात करना चाहिए और लैपटॉप रिटर्न करने के लिए पैसों का ऑफर देना चाहिए.' 
 

* ""'गोविंदा के सुपरहिट गाने 'किसी डिस्को में जाएं' पर आंटी ने किया जबरदस्त डांस, Video हो रहा वायरल
* '''ढूंढो तो जाने' आमों के बीच छिपा है एक तोता, ढूंढने में बड़े-बड़े सूरमा भी हो चुके हैं फेल!
* "Delivery Boy की हरकत पर भड़का कस्टमर! मैसेज हुआ वायरल 'खाना टेस्टी था, मैं खा गया, कंप्लेंट कर देना'

देखें वीडियो- Ananya Panday ने कैसे पैपराजी के साथ मनाया अपना जन्मदिन ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Laptop Theft, Thief Sent Email, Apologise For Stealing Laptop, Laptop, Twitter Sympathises, Thief, चोर का मैसेज, चोरी, चोर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com