जब भी आसमान में बिजली कड़कती सुनाई देती है तो हम सतर्क हो जाते हैं. हम किसी सुरक्षित जगह चले जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि किसान या राहगीर पेड़ के नीचे खड़े होकर अपनी जान बचाते हैं. अगर बिजली चमकते समय ऐसी गलती कर रहे हैं तो आप अपनी जान से हाथ धो सकते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कड़कते हुए बिजली अचानक एक पूरे पेड़ पर गिरती है. पलक झपकते ही इतनी (Viral Video Shows Massive Lightning Bolt Striking Tree During A Storm) करेंट आ जाती है, जिसे देखने के बाद लोग शॉक हो जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल भी हो रहा है.
देखें वीडियो
This is why you should never stand under a tree during a storm.
— Wonder of Science (@wonderofscience) June 13, 2022
Credit: tomasgesu/TikTokpic.twitter.com/cf1VBIp9Gq
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक कार के अंदर बैठा हुआ वीडियो बना रहा है. अचानक से वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली अचानक से एक पेड़ को अपना निशाना बना लेती है. ये बिजली इतनी खतरनाक होती है कि अगर कोई उस पेड़ के नीचे रहता तो उसकी जान जा सकती है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को wonderofscience नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 99 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुका है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. वाकई में इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा चौंक जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं