नई दिल्ली:
600 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा का कारोबार करने के चलते पिछले साल रिलीज़ हुई सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार की जाने वाली 'बाहुबली - द बिगिनिंग' को काफी पसंद किया गया था, और सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म अभी पूरी भी नहीं हुई है, क्योंकि इसका दूसरा और अंतिम भाग रिलीज़ होना बाकी है... देश-विदेश में करोड़ों सिनेप्रेमी इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि इसकी दिलचस्प कहानी, भव्य सेट, बेमिसाल अभिनय के अलावा इसमें इस्तेमाल किए गए कम्प्यूटर ग्राफिक्स ने सभी देखने वालों को मोह लिया था...
खैर, आज हम आपसे इस फिल्म की उन खूबियों के बारे में बात करने नहीं आए हैं, जिनके चलते यह सुपरहिट हुई, बल्कि आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि 'बाहुबली - द बिगिनिंग' में कम से कम 145 गलतियां थीं, जिन्हें नहीं होना चाहिए था...
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेताओं प्रभास व अनुष्का शेट्टी तथा हिन्दी फिल्मप्रेमियों के लिए जानी-पहचानी तमन्ना भाटिया की मुख्य भूमिकाओं से सजी सैकड़ों करोड़ के बजट से बनी 'बाहुबली - द बिगिनिंग' के बारे में यह वीडियो यूट्यूब पर Bollywood Sins द्वारा अपलोड किया गया है, जिनके दो इसी तरह के 'गलतियां' उजागर करने वाले वीडियो - 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'पीके' - हम पहले ही आपको दिखा चुके हैं...
----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
* 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में थी गलतियों की भरमार
* आमिर खान की 'पीके' में भी थीं 126 गलतियां...
* 'बजरंगी भाईजान' में भी निकलीं 100 से ज़्यादा गलतियां
* '3 इडियट्स' भी 'परफेक्ट' नहीं, गलतियों का भंडार है...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
'बाहुबली - द बिगिनिंग' के बारे में बनाए गए इस वीडियो में कुछ गलतियां तो हमेशा की तरह वैसी ही हैं, जो आमतौर पर लगभग सभी फिल्मों में होती हैं, जैसे - कन्टीन्यूटी टूट जाना... यानी, एक दृश्य में जो कुछ हो रहा है, अगले दृश्य में उसमें कोई बदलाव आ जाना, जैसे पोशाक या जगह बदल गई हो...
लेकिन इस वीडियो में कुछ गलतियां ऐसी भी हैं, जिन्हें 'बड़ा' कहा जा सकता है... खैर, नज़रअंदाज़ करने लायक, और नज़रअंदाज़ नहीं करने लायक कुल 145 गलतियों की जानकारी देने वाला यह वीडियो देखिए, और मज़े कीजिए...
खैर, आज हम आपसे इस फिल्म की उन खूबियों के बारे में बात करने नहीं आए हैं, जिनके चलते यह सुपरहिट हुई, बल्कि आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि 'बाहुबली - द बिगिनिंग' में कम से कम 145 गलतियां थीं, जिन्हें नहीं होना चाहिए था...
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेताओं प्रभास व अनुष्का शेट्टी तथा हिन्दी फिल्मप्रेमियों के लिए जानी-पहचानी तमन्ना भाटिया की मुख्य भूमिकाओं से सजी सैकड़ों करोड़ के बजट से बनी 'बाहुबली - द बिगिनिंग' के बारे में यह वीडियो यूट्यूब पर Bollywood Sins द्वारा अपलोड किया गया है, जिनके दो इसी तरह के 'गलतियां' उजागर करने वाले वीडियो - 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'पीके' - हम पहले ही आपको दिखा चुके हैं...
----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
* 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में थी गलतियों की भरमार
* आमिर खान की 'पीके' में भी थीं 126 गलतियां...
* 'बजरंगी भाईजान' में भी निकलीं 100 से ज़्यादा गलतियां
* '3 इडियट्स' भी 'परफेक्ट' नहीं, गलतियों का भंडार है...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
'बाहुबली - द बिगिनिंग' के बारे में बनाए गए इस वीडियो में कुछ गलतियां तो हमेशा की तरह वैसी ही हैं, जो आमतौर पर लगभग सभी फिल्मों में होती हैं, जैसे - कन्टीन्यूटी टूट जाना... यानी, एक दृश्य में जो कुछ हो रहा है, अगले दृश्य में उसमें कोई बदलाव आ जाना, जैसे पोशाक या जगह बदल गई हो...
लेकिन इस वीडियो में कुछ गलतियां ऐसी भी हैं, जिन्हें 'बड़ा' कहा जा सकता है... खैर, नज़रअंदाज़ करने लायक, और नज़रअंदाज़ नहीं करने लायक कुल 145 गलतियों की जानकारी देने वाला यह वीडियो देखिए, और मज़े कीजिए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाहुबली द बिगिनिंग, बाहुबली, प्रभास, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, बाहुबली में गलतियां, यूट्यूब वीडियो, बॉलीवुड की कमियां, वायरल वीडियो, Mistakes In Bahubali, Bahubali The Beginning, Errors In Bahubali, YouTube Video, Viral Video, Prabhas