विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2017

पिछले 12 साल में सूरज की सबसे तेज चमक दर्ज की गई

वैज्ञानिकों ने बीते 12 वर्षों से अधिक समय में सूरज की सबसे तेज चमक (सौर प्रज्वाल) दर्ज की है. यह वर्ष 1996 में आधुनिक रिकॉर्ड शुरू करने के बाद से आठवीं सबसे तेज चमक है.

पिछले 12 साल में सूरज की सबसे तेज चमक दर्ज की गई
लंदन:

वैज्ञानिकों ने बीते 12 वर्षों से अधिक समय में सूरज की सबसे तेज चमक (सौर प्रज्वाल) दर्ज की है. यह वर्ष 1996 में आधुनिक रिकॉर्ड शुरू करने के बाद से आठवीं सबसे तेज चमक है.

जब तक सूरज रहेगा, तब तक जीवित रहेगा आठ पैरों वाला यह जीव...

ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ शेफ्फील्ड और क्वींस यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के शोधकर्ताओं समेत अन्य शोधकर्ताओं ने कहा कि बहुत बड़े पैमाने पर विकरण निकलने की घटना अप्रत्याशित रूप से 6 सितंबर, 2017 को घटित हुई. हालांकि पृथ्वी के सुरक्षात्मक वातावरण और सूरज से काफी अधिक दूरी के चलते इंसानों के लिए यह हानिकारक नहीं है. यह एक्स श्रेणी की तीन प्रज्वालों में से एक थी और सबसे तेज चमक 48 घंटे से ज्यादा की अवधि के दौरान रिकॉर्ड की गई. इस घटनाक्रम के कारण उपग्रह और जीपीएस सिग्नलों में बाधा आ सकती है.

सूरज के रहस्य जानने के लिए 'नासा' अगले साल शुरू करेगा पहला मिशन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com