
Surya gochar 2025: ज्योतिष के अनुसार प्रत्यक्ष देवता माने जाने वाले सूर्य के राशि परिवर्तन (Sun Transit 2025) का असर देश-दुनिया समेत 12 राशियों के जीवन में देखने को मिलता है. 16 जुलाई 2025 को दोपहर 12:27 बजे सूर्यदेव के कर्क राशि में प्रवेश करते ही उत्तरायण (Uttarayan)पूर्ण होकर दक्षिणायन (Dakshinayan)प्रारम्भ हो गया है. सूर्य के कर्क राशि में गोचर करने से कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. वैश्विक स्तर पर राजनीतिक भवनात्मकता के कारण नए गठबंधन बनेंगे या पुराने समझौतों में दरार की आशंका बनी रहेगी. वहीं समुद्र तट के क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा के कारण बाढ़ व तूफान जैसी स्थितियां बन सकती हैं.
इस दौरान वायरल एवं जल जनित रोगों का प्रकोप बढ़ेगा. कृषि जगत से जुड़े व्यापार व शेयर बाजार (Share market) में विशेष उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलेगी. ऐसे में पूरे माह भावना में बह कर कोई कारोबारी निर्णय लेने अथवा खरीददारी करने से बचने की आवश्यकता रहेगी. सूर्य के राशि परिवर्तन का 12 राशियों से जुड़े लोगों पर क्या कुछ प्रभाव पड़ने जा रहा है, आइए इसके बारे में ज्योतिष (Astrology) शास्त्र की प्रोफेसर डॉ. दीप्ति श्रीकुंज से विस्तार से जानते हैं -
मेष
मेष राशि के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है. इस दौरान आपके पारिवारिक रिश्तों में तनाव बना रहेगा. माता के साथ किसी बात को लेकन अनबन हो सकती है. छाती व पेट सम्बंधित रोग उभरने की आशंका बनी रहेगी. करियर-कारोबार, भूमि व घर से जुड़ा निर्णय आपको प्रभावित करेगा. प्रेम सम्बन्ध में भावुकता बढ़ेगी.
उपाय: प्रतिदिन भगवान सूर्यदेव को जल में मिश्री मिलाकर अर्घ्य दें.
वृषभ
वृषभ राशि के लोगों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद रहने वाला है. इस दौरान आपके रिश्ते आत्मीय लोगों के साथ अच्छे बने रहेंगे. भाई-बहनों का सहयोग बना रहेगा. यात्राओं से लाभ की संभावना बनेगी. सेहत की दृष्टि से आपको अपने गले और श्वसन प्रणाली संबंधित बीमारियों को नजरंदाज करने से बचना होगा. करियर(Career)-कारोबार(Business) और मुख्य रूप से मार्केटिंग एवं सोशल मीडिया(Social Media) क्षेत्र से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ होगा. प्रेम सम्बन्ध मेलजोल बढ़ेगा.
उपाय: प्रतिदिन सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल देकर एक माला गायत्री मंत्र का जप करें.
मिथुन
सूर्य के राशि परिवर्तन का आपके आत्मीय रिश्तों पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान आपको अहंकार से बचने की आवश्यकता रहेगी, अन्यथा रिश्ते बिखर सकते हैं. संबंध के साथ अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रखना होगा. मौसमी बीमारी से बचें. व्यवसाय में आय से अधिक खर्च होगा. प्रेम संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए वाणी पर संयम रखने की जरूरत रहेगी.
उपाय: प्रतिदिन भगवान भास्कर को लाल पुष्प के साथ जल चढ़ाएं.
कर्क
कर्क राशि के लिए सूर्य का कर्क राशि में गोचर शुभ रहने वाला है. यह समय आपके करियर-कारोबार के लिए अनुकूल रहने वाला है. इस दौरान आप कोई नया कारोबार शुरु कर सकते हैं. आत्मीय लोगों के साथ संबंध मजबूत होंगे. प्रेम सम्बन्ध में आपसी विश्वास बढ़ेगा. कामकाज की अधिकता और जिम्मदारियों का बोझ बढ़ने के कारण मानसिक तनाव, शारीरिक थकान और सरदर्द जैसी समस्या बनी रह सकती है.
उपाय: प्रतिदिन उगते सूर्य को जल देकर सूर्याष्टकं का पाठ करें.
सिंह
सिंह राशि के जातकों लिए सूर्य के राशि परिवर्तन औसत फलदायी रहने वाला है. इस दौरान आपको करियर-कारोबार में तो लाभ होगा लेकिन नींद में कमी और मानसिक उद्वेग बना रहेगा. आपसी रिश्तों में ईर्ष्या पैदा होगी. पुराने प्रेम संबंधों को लेकर निराशा होगी.
उपाय: प्रतिदिन विधि-विधान से हनुमत साधना करना आपके लिए फलदायी रहेगा.
कन्या
सूर्य का कर्क राशि में गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. हालांकि आपको करियर और कारोबार में थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. इस दौरान इस संबंध में सोच-विचार कर निर्णय लें. धैर्य और विवेक से आप चीजों को बेहतर करने में कामयाब हो सकते हैं. पारिवारिक संबंधों में मजबूती आएगी. सेहत की दृष्टि से आपको नसों से संबंधित कष्ट मिल सकता है. मनचाहे व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती है.
उपाय: प्रतिदिन सूर्य देव दर्शन एवं पूजन करके 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' मंत्र (Mantra) का जाप करें.
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन रिश्तों में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकता है. इस दौरान आपके रिश्ते आत्मीय लोगों के साथ बिगड़ सकते हैं. पिता या परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य से मतभेद होने की आशंका है. हालांकि करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी. व्यापार उच्च पद की प्रापित के योग बनेंगे. व्यापार पूर्व की भांति अच्छा चलता रहेगा. करियर-कारोबार की व्यस्तता के चलते आप अपने प्रेम संबंध के लिए कम समय निकाल पाएंगे. हड्डियों से जुड़े कष्ट होने की आशंका बनी रहेगी.
उपाय: प्रतिदिन सरसो के तेल का दीपक जलाकर हनुमत उपासना करें.
वृश्चिक
सूर्य का कर्क राशि में गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. इस दौरान घर से दूर जाकर करियर-कारोबार में बड़ी सफलता के योग बनेंगे. घर-परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा का सुख प्राप्त हो सकता है. प्रेम संबंध में भावनात्मक लगाव और आपसी समझ बढ़ेगी. सेहत की दृष्टि से आपको इस दौरान नेत्र विकार होने की आशंका बनी रहेगी. ऐसे में अपनी आंखों का खूब ख्याल रखें.
उपाय: लाल चंदन मिलाकर सूर्य को जल दें.
धनु
सूर्य के कर्क राशि में गोचर करने से धनु राशि के जातकों को करियर-कारोबार में तो अनुकूलता बनी रहेगी लेकिन आपसी रिश्तों में कुछेक समस्याएं पैदा हो सकती हैं. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. प्रेम संबंध में गलतफहमियां पैदा होंगी. इस दौरान जननांग व मूत्र सम्बंधित विकार होने की आशंका रहेगी. पैतृक व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा.
उपाय: रविवार के दिन गेहूं का दान करें.
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य का कर्क राशि में गोचर औसत फलदायी रहने वाला है. इस दौरान करियर-कारोबार में स्थितियां सामान्य बनी रहेंगी लेकिन आत्मीय रिश्तों में कुछेक दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. लव पार्टनर से दूरी बढ़ने की आशंका रहेगी. जीवनसाथी के साथ विचारों का तालमेल नहीं बन पाएगा. किसी बात को लेकर तकरार होने की आशंका बनी रहेगी. जोड़ो में दर्द व विकार की समस्या बनी रहेगी.
उपाय: सूर्यदेवता को अक्षत व सफेद पुष्प चढ़ाएं.
कुंभ
सूर्य का कर्क राशि में गोचर कुंभ राशि के जातकों के लिए मध्यम फलदायी रहने वाला है. इस दौरान स्वजनों के बीच अविश्वास की स्थिति रहेगी और किसी बात को लेकर तनाव बढ़ेगा. पाचन संबंधी समस्या आपके शारीरिक कष्ट का कारण बनेगी. कारोबार में ऋण संबंधी मामले आपकी चिंता का कारण बनेंगे. प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर दूरियां बढ़ेंगी.
उपाय: प्रतिदिन गाय को गुड़ खिलाएं और उगते हुए सूर्य को जल दें.
मीन
सूर्य के राशि परिवर्तन से मीन राशि के जातकों के जीवन में कुछेक दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान आपकी अपनी संतान के साथ किसी बात को लेकर अनबन रहेगी. हार्मोन्स व खून से सम्बंधित दिक्कतें हो सकती हैं. प्रेम संबंध में सावधानी अपेक्षित है. किसी बात को लेकर लव पार्टनर के साथ गलतफहमी पैदा हो सकती है. करियर-कारोबार और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़कर कार्य करने वालों को सामान्य लाभ होगा.
उपाय: पीले फल का दान एवं सूर्य देवता के मंत्र का जाप करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं