Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो इतने प्यारे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें अच्छा महसूस होता है. हम सभी जानते हैं कि लोग कुत्तों से बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं. कुत्तों को एक परिवार के सदस्य के तौर पर देखा जाता है. सोशल मीडिया पर कुत्तों से जुड़े कई पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं. लोग ऐसे वीडियो को देखना बहुत ही ज्यादा पसंद भी करके हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स Puppy के साथ ट्रेन में सफर कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उसने अपने Puppy को भी साथ में रखा हुआ है.
देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स Puppy के लिए बैग का चैन खोल रखा है ताकि वो सांस ले सके. वीडियो को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि कितना प्यार है दोनों के बीच में.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर pettownindia नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इसे लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 7 लाख से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दोनों के बीच सच्चा प्रेम है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दिल कितना साफ है. पपी भी कितना प्यारा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं