
कार की छत पर साइकिलें रखकर जा रहा था शख्स, लोग बोले- बताओ कितनी साइकिल?
अगर आपको लगता है कि ऑस्ट्रेलिया केवल विचित्र जानवरों और घटनाओं के लिए ही प्रसिद्ध है, तो अब जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वो देखकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस फोटो में एक कार दिखाई दे रही है, जिसकी छत पर बहुत सारी साइकिलें रखी हुई हैं. इस चलती हुई कार की फोटो किसी ने खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को देखकर यूजर्स हैरान होने के साथ ही ढेर सारे तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Vijay The Master की एक्ट्रेस Malavika Mohanan ने रणथंभौर के जंगलों से शेयर की फोटो, बोलीं- सुबह की शुरुआत...
Sunny Leone ने शेयर किया किया Splitsvilla X3 का प्रोमो Video, इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस
Adidas ने लॉन्च किए ‘दुनिया के सबसे लंबे जूते’, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, लोग बोले- ‘ये मेरे जीवन से भी लंबा है’ - देखें Photos
हम सभी जानते हैं कि कोई भी देश हो, सभी के अपने सड़क और यातायात नियम होते हैं. अगर बात किसी देश के बड़े शहर की हो, तो इसपर और ज्यादा ध्यान दिया जाता है. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया की. क्योंकि ये फोटो जो फेसबुक पर शेयर की गई है ये वहीं की है. फोटो को डैश कैम ओनर्स (Dash Cam Owners) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पेज पर शेयर किया गया है. इस फोटो में आप खुद देख सकते हैं कि एक कार की छत पर 10 से भी ज्यादा साइकिलें रखी नज़र आ रही हैं. फोटो पर अबतक ढाई हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं और फोटो को अबतक लगभग 1 हजार लोग शेयर भी कर चुके हैं.
फोटो को देखने के बाद लोग काफी लोग वहां के सड़क नियमों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. कि भला इतनी सारी साइकिलों को कार की छत पर रखकर कोई भी ड्राइव कैसे कर सकता है. किसी ने उसे रोका क्यों नहीं. फनी कमेंट् करते हुए एक यूजर ने लिखा, बताओ कार की छत पर कितनी साइकिलें हैं. एक ने लिखा- जब ये कार अंडरग्राउंड होगी, तब पता चलेगा. बता दें कि इससे पहले भी कई अजीबोगरीब फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान हो गए.