
सोशल मीडिया पर कई पजल स्टोरी देखने को मिलती होगी. पजल स्टोरी को सॉल्व करने का मजा ही कुछ और होता है. हमेशा की तरह आज भी एक पजल स्टोरी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. पजल स्टोरी में एक फोटो दी गई है, जो वायरल हो रही है. इस फोटो में विश्व की एक मशहूर कंपनी का नाम छिपा है. अगर आपको लगता है कि आप तेज़ हैं तो इस कंपनी का नाम बताना है.
तस्वीर देखें

तस्वीर में तीन आकृतियां हैं. एक माइक की है, दूसरी कौए की और तीसरी सॉफ्टी की. अब इन तीनों को जोड़कर एक नाम को बताना है. हिंट्स के तौर पर मैं आपको इतना बताना चाहता हूं कि दुनिया में सबसे ज़्यादा ओपरेटिंग सिस्टम इसी कंपनी का प्रयोग किया जाता है.
एक और हिंट्स

अब आपको कुछ नहीं करना है. इस कंपनी का लोगो को देखना है और बताना है कि इस पजल स्टोरी का उतर क्या है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि इसका जवाब क्या है. अगर नहीं समझे होंगे तो हम बता देते हैं. इसका जवाब है- Microsoft. बिना देर किए हुए आप इस स्टोरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उनका भी टेस्ट ले ही लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं