इस दुनिया में एक से बढ़कर एक लोग हैं, जो ज़रा हटके काम करते हैं. ऐसे लोग वायरल होने के लिए कुछ अलग ही कोशिश करते हैं. अलग दिखने के लिए प्रयोग के नाम पर लोग कुछ भी करते हैं, और उसे फैशन का नाम दे देते हैं. अभी हाल ही में एक लड़की ने ऐसा ही किया, जिसकी कहानी जानने के बाद आप भी मुस्कुरा देंगे. इस लड़की का नाम एली मैरी व्हाइटबी है. (Ellie Marie Whitby) एली ने दिलचस्प एक्सपेरिमेंट करते हुए कूड़ेदान की पन्नी ( Woman Sneaks into Fashion Week Wearing Bin Bag) पहनी और फैशन शो में पहुंच गई. एली की ड्रेस देखने के बाद लोगों का रिएक्शन देखने लायक था.
आप भी देखें ये वीडियो
लंदन की रहने वाली Ellie Marie Whitby एक यूट्यूबर (Youtuber Wears Bin Bag) हैं. एली ने फैशन के नाम पर एक अलग ही तहलका मचा रखा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एली ने कूड़ेदान वाली प्लास्टिक की थैली से अपनी ड्रेस बनाई है और उसे पहनकर घूम रही है. इतना ही नहीं, एली इस ड्रेस के साथ एक फैशन इवेंट में भी जा पहुंचीं.
इस वीडियो को एली ने EllieMarieTV नाम के अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. एली ने बताया कि वो सिर्फ मज़ेदार चैलेंज के लिए ऐसा कर रही थीं. इस वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा- मुझे आपका ये स्टाइल अच्छा लगा. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत ही शानदार प्रयोगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं