Viral Video: कहते हैं आपका सच्चा मित्र ही आपका शुभचिंतक होता है. दोस्त मस्ती भी करते हैं, मजाक भी करते हैं, जरूरत पड़ने पर झगड़ा भी करते हैं और दुख के समय खड़े भी होते हैं. यूं तो दोस्ती की कई कहानियां प्रचलित भी हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक शख्स अपने दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाता था. 3 दिन नहीं गया तो दोस्तों ने अपनी ऐसी दोस्ती निभाई कि पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मच गया. इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूज़र्स कमेंट्स कर रहे हैं.
देखें वीडियो
Having Such Friends Is A Blessing 😂❤️pic.twitter.com/pn99Y9HZeg
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) December 18, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोस्त मॉर्निंग वॉक पर नहीं गया तो अन्य दोस्त उसे जगाने बैंड-बाजे के साथ गए. ऐसा लग रहा है, जैसे दोस्त का मज़ाक उड़ाने गए हैं.वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कैसे हंसते-हंसते मिन्नत कर रहा है कि वो बजाना बंद कर दें. दरअसल, इस वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं, वो उस व्यक्ति के दोस्त हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया- “मॉर्निंग वॉक पर 3 दिन से छुट्टी मारने वाले दोस्त के घर सुबह 6 बजे बैंड-बाजा लेकर मित्र को जगाने निकले सच्चे यार.”
सोशल मीडिया पर इस वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार दोस्त हैं. ऐसी दोस्ती तो बवाल है. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- वाकई में जबर्दस्त आइडिया है. इस तरह की दोस्तों से मैं बचना चाहता हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं