
वाकई में इस दुनिया में फरिश्तें होते हैं. फरिश्तों के कारण ही ये दुनिया चल रही है. सोशल मीडिया पर कुछ फरिश्तों को हम देख लेते हैं. सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई ऐसे वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. आज भी एक बेहतरीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची रोड क्रॉस कर रही है. बच्ची के एक पैर में चोट लगी है. रोड करते समय वो थक कर कुर जाती है, तभी रोड क्रॉस करते हुए एक महिला की नज़र उस पर पड़ती है और उसे अपनी पीठ पर चढ़ाकर उस बच्ची को रोड क्रॉस करवा देती है. ये वीडियो आपके अंदर पॉजीटिविटी भर देगा.
देखें वायरल वीडियो
This World is full of ‘Awesome People.' pic.twitter.com/tNSiUBlmQh
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 20, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची रोड कर रही होती है. बच्ची के पैर में चोट लगी होती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके एक पैर में बैंडेज लगा हुआ है. बेचारी बच्ची मुश्किल से रोड कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे थककर बच्ची रोड के बीच में ही रुक जाती है. तभी एक महिला आती है और बच्ची की हालत पर तरस खाकर उसे अपनी पीठ पर बैठाती है. वीडियो में बहुत बड़ा संदेश देखने को मिलता है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि @AwanishSharan ने शेयर किया है. इस वीडियो को 76 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों ने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में फरिश्ता है ये महिला. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही बेहतरीन वीडियो है.
केरल : फुटबॉल मैच के दौरान गिरी दर्शकों की बेंच, 200 से ज्यादा जख्मी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं