विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2022

क्रैश करने वाला ही था फाइटर प्लेन, समय रहते पायलट ने बचाई जान, वीडियो कर देगा हैरान

वायरल हो रहे इस वीडियो WarLeaks - Military Blog ने शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक, ये प्लेन रूस का है. ये एक फाइटर प्लेन है, जो काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. Sukhoi-25 नाम का फाइटर प्लेन पूरी तरह से क्रैश हो गया, मगर पायलट की जान बच गई.

क्रैश करने वाला ही था फाइटर प्लेन, समय रहते पायलट ने बचाई जान, वीडियो कर देगा हैरान

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है. वायरल वीडियो को देखने के बाद कभी हम हैरान हो जाते हैं तो कई बार परेशान हो जाते हैं. कुछ वीडियो को देखने के बाद हम भावुक भी हो जाते हैं. हमेशा की तरह एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्लेन क्रैश करने वाला ही होता है, तभी मौके पर पायलट खुद को इजेक्ट कर लेता है. धरती से ये प्लेन बहुत ही नज़दीक होता है. ये सभी नज़ारे कैद हो जाते हैं.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रूशियन फाइटर प्लेन धरती के काफी नज़दीक होता है. वो क्रैश होने वाला ही होता है तभी पायलट अपनी सुझबूझ से बाहर निकल जाता है. पायलट के हेलमेट में लगे कैमरे में ये सारा माजरा कैद हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो गए हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो WarLeaks - Military Blog ने शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक, ये प्लेन रूस का है. ये एक फाइटर प्लेन है, जो काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. Sukhoi-25 नाम का फाइटर प्लेन पूरी तरह से क्रैश हो गया, मगर पायलट की जान बच गई.

ब्रिटेन के PM बने ऋषि सुनक, कहा- लिज ट्रस से गलतियां हुईंं, उन्‍हें सुधारेंगे 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Russian Pilot Buried, Russian Sukhoi, A Helmet Camera, Sukhoi-25, Russian Aviation, वायरल वीडियाे, ट्रेंडिंग वीडियो, अजब गजब वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com