विज्ञापन

देखते ही देखते आग का गोला बना प्लेन, मची चीख पुकार, जान बचाकर भागते दिखे यात्री, देखें VIDEO

एयरक्राफ्ट के साथ ये हादसा हुआ तुर्की के हवाई अड्डे पर. जो प्लेन इस तरह से अचानक जलने लगा वो प्लेन था रूस में बना सुखोई सुपरजेट पैसेंजर प्लेन.

देखते ही देखते आग का गोला बना प्लेन, मची चीख पुकार, जान बचाकर भागते दिखे यात्री, देखें VIDEO
89 पैसेंजर्स ने इस तरह बचाई जान, लगेज लेकर दौड़ते लोगों को देख हक्के बक्के रह गए यूजर्स

Plane caught fire viral video: जरा सोचिए किसी प्लेन में बहुत सारे पैसेंजर्स सवार हों और वही प्लेन अचानक से आग का शिकार हो जाए. जो लोग उस प्लेन में सवार होंगे उनका क्या हाल होगा. वो शायद डर के मारे चीखते पुकारते दिखें या फिर जान बचाने के लिए बेतहाशा भागते दिखें. ऐसा ही नजारा तब दिखा जब एक रशियन एयरक्राफ्ट आग की लपटों से जल उठा. एयरक्राफ्ट के साथ ये हादसा हुआ तुर्की के हवाई अड्डे पर, जो प्लेन इस तरह से अचानक जलने लगा, वो प्लेन था रूस में बना सुखोई सुपरजेट पैसेंजर प्लेन, जिसमें 89 पैसेंजर्स सवार थे और 6 क्रू मेंबर्स भी थे. प्लेन के आग पकड़ने का कारण हार्ड लेंडिंग मानी जा रही है, जिसकी वजह से प्लेन का एक इंजन डैमेज हो गया.

दिल दहला देने वाला हादसा

एयरक्राफ्ट का आग का गोला बनने का ये नजारा वाकई दिल दहलाने वाला था. एयरक्राफ्ट में पहले कुछ हिस्से जलते दिखे, लेकिन कुछ ही पलों में आग पूरे एयरक्राफ्ट में लग गई. उस आग से बचने के लिए पैसेंजर्स इधर उधर भागते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस प्लेन के फुटेज में देखा जा सकता है कि, किस तरह चीख पुकार मची हुई है. अपनी जान बचाने के लिए पैसेंजर तेजी से इधर उधर भाग रहे हैं. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. सभी पैसेंजर्स जान बचाने में कामयाब रहे. टर्की टुडे के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि सभी पैसेंजर्स बिना किसी चोट के बाहर निकलने में कामयाब रहे. किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है.

यहां देखें वीडियो

सामान छोड़ने की सलाह

ये वीडियो जैसे जैसे वायरल हो रहा है, उसे देखकर यूजर्स भी परेशान हो रहे हैं, लेकिन आग और पैसेंजर्स से ज्यादा कुछ यूजर्स इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि, प्लेन सवारों को अपने लगेज और ट्रॉली बैग की ज्यादा चिंता थी. एक यूजर ने लिखा कि, 'इवेक्युएशन के दौरान अपने बैग्स पीछे छोड़ देना ज्यादा फायदेमंद होता है.' एक ने लिखा कि, 'बैग लेकर दौड़ रहे पैसेंजर्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां कितना केयोस होगा.'

ये भी देखें:- रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: