Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो तो फनी होते हैं वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं. देखा जाए तो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर की इस दुनिया में कोई कमी नहीं है. मगर यह बहुत ही खतरनाक काम होता है. जंगल को दुनिया के सामने लाने के लिए जंगल में रहना पड़ता है. कभी कुछ अनोहनी घटनाएं घट जाती हैं, जो हमारे लिए सही नहीं होता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
Drone trying to capture wildlife; wildlife captured drone..... pic.twitter.com/cMd8vNCWT7
— Swati Lakra (@SwatiLakra_IPS) December 27, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक एक ड्रोन पानी के ऊपर घड़ियाल का वीडियो बना रहा था. घड़ियाल भी ताक में रहता है. मौका मिलते ही घड़ियाल ड्रोन पर हमला कर देता है. और ड्रोन को पानी में खींच लेता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी स्वाति लाकरा ने शेयर किया है. इस वीडियो को कई लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- प्रकृति का यही नियम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं