विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2023

बस चलाते समय ड्राइवर बेहोश हो गया था, ऐसे में 7वीं के छात्र ने 66 दोस्तों की ज़िंदगी बचाई, देखें ख़तरनाक वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बस ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए बेहोश हो जाता है. तभी 7वीं में पढ़ने वाला बच्चा आता है और फुर्ति के साथ बस को रोक देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अन्य बच्चे डर रहे हैं. ऐसे में ये बच्चा सबको शांत कराता है.

बस चलाते समय ड्राइवर बेहोश हो गया था, ऐसे में 7वीं के छात्र ने 66 दोस्तों की ज़िंदगी बचाई, देखें ख़तरनाक वीडियो

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस ड्राइवर अपनी सीट पर बैठकर ड्राइविंग कर रहा है. तभी वो बेहोश हो जाता है. ऐसे में एक बच्चा आता है और बस को रोककर सबकी जान बचाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा सभी अन्य बच्चों को शांत भी करा रहा है. साथ ही साथ बच्चों को हिम्मत भी दे रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाज सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बस ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए बेहोश हो जाता है. तभी 7वीं में पढ़ने वाला बच्चा आता है और फुर्ति के साथ बस को रोक देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अन्य बच्चे डर रहे हैं. ऐसे में ये बच्चा सबको शांत कराता है. यह वीडियो अमेरिका का है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस बच्चे में करीब 66 छात्र थे. इन सभी बच्चों को उसके दोस्त ने बचाया है.

Warren Consolidated Schools ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को 89 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही डरावना वीडियो है. बच्चा अगर एक्टिव नहीं होता, तो कुछ भी हो सकता था. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि एमरजेंसी बटन की जानकारी सभी को देनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com