
Viral Video: सोशल मीडिया पर यूं तो कई वीडियो रोज़ वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो ऐसे होते हैं, जो काफी डरावने होते हैं, वहीं कई वीडियो ऐसे होते हैं, जो हैरान कर देने वाले होते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एक जगह पर बैठकर पानी पी रही है. वहीं तेज़ रफ्तार में गाड़ी आती हुई दिखाई दे रही है. तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी अपनी पूरी रफ्तार में आकर महिला को पार कर देती है, वहीं महिला आराम से पानी पीती रही. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
No wonder we don't live as long as women pic.twitter.com/dws0JsmRyt
— Lance🇱🇨 (@BornAKang) December 12, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला बड़े आऱाम से पानी पी रही है. साथ ही साथ वो अपने मोबाइल से वीडियो भी शूट कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी अपनी पूरी रफ्तार में आकर महिला को पार कर देती है, वहीं महिला आराम से पानी पीती रही. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी हैरान कर देने वाला है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.
बाप रे बाप
— Cháe (@chaebabyy_) December 12, 2022
ये क्या देख रहा हूं
If that was me pic.twitter.com/EHp3AeAE13
— Cameron (@IAMCAM35) December 12, 2022
यूं तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, मगर इसे कभी भी कहीं भी ट्राई ना करें. ये प्रोफेशनल लोगों द्वारा शूट किया गया है. हो सकता है कि ये वीडियो एडिट भी किया गया हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं