विज्ञापन

प्रेग्नेंट हुई तो DNA से करूंगी बाप का पता...जुड़वां भाइयों को एक साथ डेट कर रही ये लड़की, शॉकिंग लव स्टोरी

रिश्तों की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है, लेकिन थाईलैंड से आई ये कहानी लोगों को हैरान भी कर रही है और सोचने पर मजबूर भी. यहां एक लड़की एक साथ दो जुड़वां भाइयों को डेट कर रही है, तीनों साथ रहते हैं और अब शादी की बात भी चल रही है. इसी बीच लड़की के एक बयान ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है.

प्रेग्नेंट हुई तो DNA से करूंगी बाप का पता...जुड़वां भाइयों को एक साथ डेट कर रही ये लड़की, शॉकिंग लव स्टोरी
प्रेग्नेंट हुई तो कराऊंगी DNA टेस्ट...एक साथ जुड़वां भाइयों को डेट कर रही इस लड़की की लव स्टोरी ने मचा दी हलचल

Dating With Twin Brothers: थाईलैंड के नाखोन फानोम प्रांत से सामने आया यह मामला आम रिश्तों से बिल्कुल अलग है. यहां 24 साल की फाह नाम की एक लड़की एक ही समय में दो जुड़वां भाइयों सुआ और सिंग के साथ रिलेशनशिप में है. तीनों पिछले काफी समय से साथ रह रहे हैं और अपने रिश्ते को लेकर बिल्कुल खुले हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस अनोखे रिश्ते को दोनों परिवारों की सहमति भी मिल चुकी है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: scmp

एक बेड, एक घर और एक जिंदगी (Girl dates twin brothers)

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाह और दोनों जुड़वां भाई रिश्ते की शुरुआत से ही एक ही बिस्तर साझा कर रहे हैं, जिसमें फाह अक्सर दोनों के बीच होती है. फाह का कहना है कि उनके रिश्ते में कोई तय नियम नहीं हैं, सब कुछ आपसी समझ और सुविधा से चलता है. तीनों घर के काम, खर्च और जिम्मेदारियां मिलकर निभाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: scmp

कमाई हाथ में सौंपते हैं दोनों भाई (Thailand woman dating twin brothers)

फाह एक रेस्टोरेंट में काम करती हैं और महीने में करीब 20 से 30 हजार रुपये तक कमाती हैं. वहीं दोनों भाई कृषि मशीनरी से जुड़े काम में हैं. खास बात यह है कि दोनों भाई अपनी पूरी कमाई फाह को सौंप देते हैं, ताकि घर की आर्थिक प्लानिंग एक हाथ में रहे. फाह ही घर के खर्च, बचत और जरूरतों का हिसाब रखती हैं.

बच्चा हुआ तो होगा डीएनए टेस्ट (DNA test father identity twin)

इस रिश्ते को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा फाह के उस बयान की हो रही है, जिसमें उसने कहा कि अगर वह प्रेग्नेंट होती हैं तो बच्चे के जैविक पिता की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. उनका कहना है कि जन्म प्रमाण पत्र में सही नाम दर्ज होना जरूरी है. हालांकि, फाह चाहती हैं कि बच्चा दोनों भाइयों को पापा कहकर बुलाए.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: scmp

ये भी पढ़ें:-'खुदा के भरोसे चल रहा है पूरा पाकिस्तान' वीडियो में ये बिजली का खंभा देख फटी रह जाएंगी आंखें

Ajab Gajab Relationship ने सबको चौंकाया (three-way relationship)

यह मामला इसलिए भी अहम है क्योंकि थाईलैंड में कानून एकविवाह को मान्यता देता है, लेकिन एक से ज्यादा लोगों को डेट करना गैरकानूनी नहीं है. ऐसे रिश्ते समाज में नई बहस छेड़ते हैं और बदलते रिलेशनशिप ट्रेंड्स की तस्वीर दिखाते हैं. फाह, सुआ और सिंग की यह कहानी बताती है कि रिश्तों की परिभाषा अब बदल रही है. कोई इसे अजीब कह रहा है, कोई साहसी, लेकिन यह तय है कि इस अनोखे लव ट्राएंगल ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

ये भी पढ़ें:-कभी देखा है शादी का ऐसा कार्ड? देख लोग बोले- ये शादी का कार्ड है या शाही तिजोरी?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com