विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2021

Tesla ने भारत में मारी एंट्री, तो ट्विटर पर हुई Memes की बरसात, बन रहे हैं ऐसे Jokes

टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री हो गई. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी ने बैंगलुरू में टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd) के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया है.

Tesla ने भारत में मारी एंट्री, तो ट्विटर पर हुई Memes की बरसात, बन रहे हैं ऐसे Jokes
Tesla ने भारत में मारी एंट्री, तो ट्विटर पर हुई Memes की बरसात

इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars) बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री हो गई. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी ने बैंगलुरू में टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd) के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) को शुभकामनाएं दीं. येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, "कर्नाटक ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में भारत की यात्रा का नेतृत्व करेगा. इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला बेंगलुरु में आरएंडडी यूनिट के साथ जल्द ही भारत में अपना कारोबार शुरू करेगी. मैं भारत में एलन मस्क का स्वागत करता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं." 

टेस्ला ने बेंगलुरु में एक शोध और विकास केंद्र स्थापित किया है - एक शहर जो अपने यातायात के लिए इतना बदनाम है कि ट्विटर पर हर किसी ने उसी मजाक के बारे में सोचा जो टेस्ला के प्रवेश की खबर से टूट गया. ट्विटर पर #TeslaIndia टॉप ट्रेंड कर रहा था, कई उपयोगकर्ताओं ने जोक्स और मीम्स शेयर किए. लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए...

ट्विटर यूजर्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कैसे टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें बेंगलुरु ट्रैफिक में फेयर होंगी.

कुछ लोग चिंतित थे कि टेस्ला के ऑटोपायलट फीचर का भारतीय ट्रैफ़िक से कोई मेल नहीं होगा.

लोगों ने ऐसे मजेदार जोक्स भी किए...

टेस्ला मोटर्स इंडिया और एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 8 जनवरी को शामिल किया गया था. पिछले साल, एलोन मस्क ने पुष्टि की थी कि उनकी कंपनी 2021 में भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी. विनियामक फाइलिंग से पता चलता है कि भारतीय इकाई के तीन निदेशक हैं - डेविड फेन्सटीन, वैभव तनेजा और वेंकटरंगम श्रीराम.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कबाड़ी से खरीद लाया प्लास्टिक की बोतलें और बना डाला घर, वायरल Video देख लोगों का चकराया सिर, मांग रहे मिस्त्री का नंबर
Tesla ने भारत में मारी एंट्री, तो ट्विटर पर हुई Memes की बरसात, बन रहे हैं ऐसे Jokes
महज 1 मिनट में इस कलाकार ने बजाए 11 इंट्रूमेंट्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस देख आनंद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ
Next Article
महज 1 मिनट में इस कलाकार ने बजाए 11 इंट्रूमेंट्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस देख आनंद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com