विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 27, 2023

तस्वीर के चक्कर में जाती कपल की जान, लेकिन फोटोग्राफर ने दिखाई समझदारी, देखें वीडियो

वायरल वीडियो में एक कपल सेल्फी चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालता नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल जो मंजर देखने को मिलता है, उसे देखकर यकीनन आपकी भी रूह कांप उठेगी.

Read Time: 2 mins
तस्वीर के चक्कर में जाती कपल की जान, लेकिन फोटोग्राफर ने दिखाई समझदारी, देखें वीडियो
खूबसूरत नजारे के बीच तस्वीर खिंचवाता कपल.

पहाड़, झरने और नदियों के खूबसूरत नजारे तो सभी को पसंद आते हैं. झरने से झर-झर कर बहता पानी और आसमान के बादलों को छूते पहाड़ों के बीच छुट्टियां मनाने का भी अपना मजा है, लेकिन कई बार प्रकृति अपना ऐसा विकराल रूप दिखाती है कि मजा, सजा में बदल जाता है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है, जब तस्वीर खिंचवाने के चक्कर में एक कपल की जान जोखिम में पड़ती दिखती है, लेकिन फोटोग्राफर की सूझबूझ से उनकी जिंदगी बच जाती है.

खतरे को नहीं भाप पाया कपल

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में आपको बाली, इंडोनेशिया के एंजेल्स बिलाबॉन्ग का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा होगा, जहां पहाड़ के बीच से नदी और झरने बहते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में पहाड़ी के एक किनारे खड़े होकर एक कपल तस्वीर के लिए पोज देता नजर आता है, लेकिन तभी किसी अनहोनी का संकेत फोटोग्राफर को मिल जाता है, जो कपल भाप नहीं पाता. फोटोग्राफर कपल को वहां से हटने का संकेत देता है, वो लोग जैसे ही वहां से हटते हैं, पानी की जबरदस्त लहर पहाड़ी से आकर टकरा जाती है.

यहां देखें वीडियो

कैमरामैन की हो रही तारीफ

इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो को 12 लाख 40 हजार लाइक्स मिले हैं और लोग कमेंट कर फोटोग्राफर के सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कैमरा मैन पर हमेशा भरोसा रखें. कैमरा मैन हमेशा जीवित रहता है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'हमेशा कैमरा मैन पर भरोसा रखें, हर डरावनी फिल्म, हर प्राकृतिक आपदा वाली फिल्म, उन्हें कभी चोट नहीं लगती.'

ये भी देखें- "एक पूरी फिल्म को छूने से डर लगता था": गदर 2 पर सनी देओल

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
छात्र ने परीक्षा में बनाया दिल का डायग्राम, उसके अंदर जो लिखा, आंसरशीट देख टीचर को लगा 440 वॉट का झटक
तस्वीर के चक्कर में जाती कपल की जान, लेकिन फोटोग्राफर ने दिखाई समझदारी, देखें वीडियो
यात्री ने पहली बार IRCTC से ऑर्डर किया खाना, Veg Thali में रेंगता मिला जिंदा कॉकरोच, Video देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
Next Article
यात्री ने पहली बार IRCTC से ऑर्डर किया खाना, Veg Thali में रेंगता मिला जिंदा कॉकरोच, Video देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;