विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

तस्वीर के चक्कर में जाती कपल की जान, लेकिन फोटोग्राफर ने दिखाई समझदारी, देखें वीडियो

वायरल वीडियो में एक कपल सेल्फी चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालता नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल जो मंजर देखने को मिलता है, उसे देखकर यकीनन आपकी भी रूह कांप उठेगी.

तस्वीर के चक्कर में जाती कपल की जान, लेकिन फोटोग्राफर ने दिखाई समझदारी, देखें वीडियो
खूबसूरत नजारे के बीच तस्वीर खिंचवाता कपल.

पहाड़, झरने और नदियों के खूबसूरत नजारे तो सभी को पसंद आते हैं. झरने से झर-झर कर बहता पानी और आसमान के बादलों को छूते पहाड़ों के बीच छुट्टियां मनाने का भी अपना मजा है, लेकिन कई बार प्रकृति अपना ऐसा विकराल रूप दिखाती है कि मजा, सजा में बदल जाता है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है, जब तस्वीर खिंचवाने के चक्कर में एक कपल की जान जोखिम में पड़ती दिखती है, लेकिन फोटोग्राफर की सूझबूझ से उनकी जिंदगी बच जाती है.

खतरे को नहीं भाप पाया कपल

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में आपको बाली, इंडोनेशिया के एंजेल्स बिलाबॉन्ग का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा होगा, जहां पहाड़ के बीच से नदी और झरने बहते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में पहाड़ी के एक किनारे खड़े होकर एक कपल तस्वीर के लिए पोज देता नजर आता है, लेकिन तभी किसी अनहोनी का संकेत फोटोग्राफर को मिल जाता है, जो कपल भाप नहीं पाता. फोटोग्राफर कपल को वहां से हटने का संकेत देता है, वो लोग जैसे ही वहां से हटते हैं, पानी की जबरदस्त लहर पहाड़ी से आकर टकरा जाती है.

यहां देखें वीडियो

कैमरामैन की हो रही तारीफ

इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो को 12 लाख 40 हजार लाइक्स मिले हैं और लोग कमेंट कर फोटोग्राफर के सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कैमरा मैन पर हमेशा भरोसा रखें. कैमरा मैन हमेशा जीवित रहता है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'हमेशा कैमरा मैन पर भरोसा रखें, हर डरावनी फिल्म, हर प्राकृतिक आपदा वाली फिल्म, उन्हें कभी चोट नहीं लगती.'

ये भी देखें- "एक पूरी फिल्म को छूने से डर लगता था": गदर 2 पर सनी देओल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral Video, वायरल वीडियो, Photographer, Photoshoot, Photoshoot Accident, Terrifying Footage, Shocking Accident Video, Shocking Clip, Couple Life Saved Due To Photographer, Water Wave, Couple Trapped In Water Wave, Water Wave Attck, Water Wave Scary Video, सेल्फी के चक्कर में हुआ हादसा, सेल्फ के चक्कर में बाल बाल बचा कपल, पानी की लहरों से बचा कपल, कपल, Heart Stopping Moment, Heart Breaking Video, Scary Video, Tourist Places, Tourist Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com