दिन-ब-दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. तेलांगाना के एक ऑटो में से इतने यात्री निकले कि पुलिस भी देखकर हैरान रह गई. इस वीडियो को करीमनगर के पुलिस कमिश्नर ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'लोगों को अपनी सुरक्षा करने की जरूरत है. जहां गाड़ी में जगह न हों, वहां सवारी नहीं करना चाहिए. लोगों को समझ होनी चाहिए कि ज्यादा यात्रियों के कारण बड़ा हादसा हो सकता है.'
मराठी टीवी एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा था काम, GYM गया पति तो बेटी की हत्या कर किया ऐसा
इस वायरल वीडियो को 14 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ड्राइवर तिमापुर से ऑटो चलाते हुए ला रहा था. पुलिस ने ज्यादा यात्री देखने के बाद रोका तो ऑटो को देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. ड्राइवर से जब सवाल-जवाब पूछे गए तो यात्रियों ने उतरना शुरू किया. ऑटो के अंदर 24 लोग बैठे थे. पुलिस ने ऑटो के साथ लोगों के साथ फोटो क्लिक की.
SummerSlam 2019 में आया सबसे खूंखार रेसलर, भूत की तरह आया और कर दिया सबकुछ तबाह, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
People should take care of their own safety. They shouldn't board in overcrowded passenger autos unmindful of their safety pic.twitter.com/Aul2l2LM7C
— CP KARIMNAGAR (@cpkarimnagar) August 11, 2019
तेलंगाना में पिछले हफ्ते खचाखच भरे ऑटोरिक्शा का एक्सिडेंट ट्रक से हुआ था. उसमें 12 मजदूर की मौत और 6 लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं