World Cup 2023 Final Ind vs Aus: रविवार को (19 नवंबर) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यूं तो वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया 13 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 5 मैच (Cricket) जीते हैं. आज एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं, जिन पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं. माना जा रहा है कि, इस बार रोहित शर्मा निश्चित रुप से टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाएंगे. इस बीच ICC ने एक तस्वीर शेयर की है. कहा जा रहा है कि, इस तस्वीर ने फाइनल के विनर का खुलासा कर दिया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप 2023 को लेकर तरह-तरह के पोस्ट सामने आ रहे हैं, जिनमें यूजर्स अपने दिल का हाल बयां कर रहे हैं.
ICC ने कर दिया फाइनलिस्ट का ऐलान (ICC World Cup 2023 Final)
दरअसल, ICC ने विश्व कप 2023 के फाइनल से पहले एक तस्वीर जारी की है. इस तस्वीर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस विश्व कप 2023 की ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं. जिस तरह से यह फोटो क्लिक की गई है, वो दरअसल, इस बात की ओर इशारा कर रही है कि, इस विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ही विश्वकप जीतने जा रही है.
क्या है Rohit Sharma की तस्वीर का राज (2023 cricket world cup)
चलिए आपको बताते चलते हैं कि, आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. दरअसल, विश्व कप (odi world cup 2023) से पहले जब भी दो कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटो होता है, तो पिछले कई विश्व कप में बाईं तरफ खड़े कप्तान की टीम ने ही जीत हासिल की है. आईसीसी द्वारा जारी इस तस्वीर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी बाईं तरफ खड़े नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस ये उम्मीद लगा रहे हैं कि, भारतीय टीम ही इस बार विश्व कप 2023 में चैंपियन बनने जा रही है. चलिए आपको इसी तरह की कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाते चलते हैं.
यहां देखें पोस्ट
It all comes down to 𝙊𝙣𝙚 𝘿𝙖𝙮 🤩#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/yCJAxRoDCK
— ICC (@ICC) November 18, 2023
Captains posing on the left have won the previous 3 editions of the World Cup. pic.twitter.com/Fopu5RpmhB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 18, 2023
Relax Boys.
— GAVI_BHAI (@GAVI_BHAI) November 18, 2023
We are winning it.
Winning captain is on left side🤲 pic.twitter.com/McGlQi1Ntq
The winning captain has stood on the left side of the trophy in 2011, 2015, 2019, 2023. This time too India is the winner.
— Aryan Pandey (@AryanPa66861306) November 18, 2023
Its not any coincidence
— Captain Cool (@Gunturkarammu) November 18, 2023
Since they are the home team captains they pose left and home teams kept winning the last 3 wcs https://t.co/goIZEwBRzS
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 final match)
यूं तो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाए हैं. इन दिनों वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन को लेकर छाई टीम इंडिया के उस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli), अय्यर, शमी समेत कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया, लेकिन इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक अलग ही खेल दिखाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं