इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने क्रिकेट को फिर से शुरू करने की पहल की. कोरोनावायरस महामारी (Coronavius Pandemic) के कारण इंटरनेशनल मैच स्थगित कर दिए गए थे. इंग्लैंड वेस्टइंडीज (England Vs West Indies) के खिलाफ खेलती नजर आएगी. जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. टीम बटलर और टीम स्टोक्स (Team Buttler Vs Team Stokes) के बीच मुकाबला खेला गया. प्रैक्टिस मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने गजब अंदाज में बल्लेबाज को आउट किया. इस तरह उन्होंने सीजन की शुरुआत की. न्यूजीलैंड के खिलाफ जेम्स एंडरसन चोटिल हो गए थे. लेकिन लंबे समय बाद ग्राउंड पर उतरे एंडरसन ने शानदार वापसी की.
जेम्स एंडरसन गेंदबाजी कर रहे थे और सामने जो डेन्ली 48 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. जेम्स एंडरसन ने इन-स्विंग बॉल डाली और बल्लेबाज को एलबीडब्लू आउट किया, जिसके बाद उन्होंने अनोखे तरह से जश्न मनाया. जश्न मनाते वक्त उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. उन्होंने कोहनी से कोहनी छूकर जश्न मनाया.
देखें Video:
Cricket is back and @jimmy9 is taking wickets!
— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2020
Live Stream: https://t.co/hTUxHpQqJZ pic.twitter.com/u2hi62hYet
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज टीम टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड आएगी. पहला टेस्ट 8 जुलाई, दूसरा 16 जुलाई और तीसरा टेस्ट 24 जुलाई से खेला जाएगा.
इस वीडियो को इंग्लैंड क्रिकेट ने 1 जुलाई को शेयर किया है, जिसके अब तक 77 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 140 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं